
भूटान की जमीन हड़पने के लिए गिद्ध नजर गड़ाए बैठा चीन की दाल नहीं गलने दे रहा भारत। चीन की पड़ोसी देश भूटान पर नजर से भारत सरकार सतर्क है। चीन बार-बार अपनी कोशिश कर रहा है कि भूटान सीमा मुद्दों पर सीधे उससे बात करे और भारत को वह लूप से बाहर रखे।
चीन भूटान को बड़ा आर्थिक पैकेज देकर वह उसकी जमीन हड़पना चाहता है। चीन पिछले दिनों में भूटान की जमीन पर अपना दावा जता चुका है। चीन की नजर भारत के उन सभी पड़ोसियों पर हैजिनसे भारत के अच्छे रिश्ते हैं। नेपाल में चीन का खेल पूरी तरह से चल रहा है, लेकिन भारत नेपाल के मामले में बहुत ही संयमित रुख के साथ अपनी रणनीति तय कर रहा है। श्रीलंका में भी चीन निवेश और कर्ज देकर भारत को पीछे छोड़ने की मुहिम में जुटा है।
भूटान भारत का एकमात्र पड़ोसी है जिसने चीन का बेल्ट रोड इनिशेटिव यानी बीआरई का हिस्सा बनने से इनकार किया है। भारत सरकार को इस बात का अहसास है कि भूटान पर चीन लगातार दबाव बना रहा है। हाल ही में उसने भूटान के पश्चिम और अरुणाचल प्रदेश के करीब के इलाके पर अपना दावा पेश करके दबाव बनाने का प्रयास किया है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link