
लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए 4512 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन 30 जुलाई से शुरू कर रहा है। इस योजना में कोई भी आवासहीन व्यक्ति ₹5000 जमा कर अपना आवेदन कर सकता है। वही ₹4.०१ लाख रुपेश 7 किस्तों में जमा करने का मौका होगा। योजना के लिए 25 दिसंबर तक आवेदन खुले रहेंगे।
एलडीए बीसी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि पंजीकरण ऑनलाइन होंगे। जिनको आवेदन में दिक्कत है उनकी बिना कोई शुल्क लिए मदद के लिए एलडीए के सहायता केंद्र खोले जा रहे हैं। सहायता केंद्र इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, सामुदायिक केंद्र गोमती नगर विस्तार सेक्टर 1, प्राधिकरण भवन गोमती नगर व लालबाग, एलडीए स्टेडियम अलीगंज, स्मृति उपवन कानपुर रोड, देवपुर पारा में एस एम आई जी टावर, जनेश्वर एनक्लेव कुर्सी रोड, जागरस पार्क हरदोई रोड, लोहिया पार्क चौक में खुल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : MP मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निकले कोरोना पॉजिटिव, कहा- मेरे संपर्क में आए सभी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें
प्रधानमंत्री आवास शारदा नगर विस्तार योजना और बसंत कुंज योजना सेक्टर वन में बनाए गए हैं। जिन लोगों ने डूडा में पंजीकरण नहीं कराया है। उनका अगर कोई पक्का मकान नहीं है और लखनऊ का स्थानीय निवासी है ऐसे में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सूडा से सत्यापन करा लिया जाएगा आवेदक की वार्षिक आय ₹3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पात्र किस्तों में जमा कर पाएंगे रुपए
एलडीए ने आवंटन को किस्तों में पैसा जमा करने में राहत दी है। आवंटन के 1 माह में 45 हजार रुपए और जमा करने होंगे। इसके बाद बाकी पैसे छह तिमाही किस्तों में बांटकर लिया जाएगा। आवास की कीमत 6.51 है । इसने से ढाई लाख रुपए केंद्र व राज्य का अंश है। बाकी 4. 01 लाख रुपए आवंटियो को अपने पास से देना है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link