सुशांत सिंह राजपूत पर लगे #MeToo के आरोप की सच्चाई दिल बेचारा लीड एक्ट्रेस संजना सांघी ने बताई

सुशांत सिंह राजपूत पर लगे #MeToo के आरोप की सच्चाई दिल बेचारा लीड एक्ट्रेस संजना सांघी ने बताई


कुछ समय पहले दुनियाभर में मीटू कैंपेन चला था।दरअसल, यह यौन उत्पीड़न की शिकार हुई महिलाओं का आंदोलन है। #MeToo के जरिए अनेक महिलाओं ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई बदसलूकी या यौन उत्पीड़न का इस  हैशटैग के साथ खुलासा किया था।


इसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस ने मेल स्टार्स पर बदतमीजी करने के कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी मीटू का लेकर सामने आया था। उनपर भी इस तरह की कई कहानियां बनी थीं। कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह ने फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग के दौरान अपनी को-एक्ट्रेस संजना संघी संग बदतमीजी की थी। उनसे जुड़ी कुछ कहानियां मीडिया में आई थीं। हालांकि संजना ने पिंकविला से बातचीत में यह साफ किया है कि सुशांत ने उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की। 


सुशांत सिंह राजपूत पर लगे #MeToo के आरोप की सच्चाई दिल बेचारा लीड एक्ट्रेस संजना सांघी ने बताई


हम रोजाना आराम से शूटिंग करते थे। इस तरह के जब एक दो ऐसे आर्टिकल आते हैं तो आप ध्यान नहीं देते थे। इस तरह की कहानियों ने कभी मेरे और सुशांत के बीच की दोस्ती पर फर्क नहीं डाला। क्योंकि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं थी। संजना ने ये भी कहा कि हम सोचते थे कि आखिर हम लोगों को इस बात पर कैसे यकीन दिलाएं कि हमारे बीच सब ठीक है? हम दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे लेकिन जब ऐसी खबरें आई थीं तो हमें थोड़ा अजीब लगा कि आखिर लोगों के सामने सच कैसे रखें ये हमारे लिए बहुत ही अजीब स्थिति थी।


येह भी पढ़ें -  बारिश में खेत जोतते दिखे सलमान खान, कभी चलाया ट्रैक्टर तो कभी नीचे उतर कर लिया खेत का जायजा- देखें Video


सुशांत सिंह राजपूत पर लगे #MeToo के आरोप की सच्चाई दिल बेचारा लीड एक्ट्रेस संजना सांघी ने बताई

संजना कहती हैं कि जब यह बात सामने आई तो सभी को लगा कि सुशांत को इससे बहुत परेशानी हुई। लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं भी उस समय बहुत डिस्टर्ब हो गई थी। हम दोनों सच्चाई जानते थे। मुझे पता है कि वह मेरे लिए क्या मायने रखते थे। सुशांत भी जानते थे कि हम दोनों की बॉन्डिंग कैसी है और यही मायने रखता है। 


संजना ने यह भी कहा कि इस तरह की कहानियों ने कभी भी सुशांत के साथ उनकी दोस्ती को खराब नहीं होने दिया। हम दोनों के बीच कभी कुछ नहीं बदला। हम दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। पता नहीं मीडिया में ऐसी बातें क्यों आने लगीं। 


ज्ञात हो कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस के अनुसार वह नवंबर 2019 से अपने डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे।

येह भी पढ़ें -  हिमाचल प्रदेश: बच्चों की ऑनलाइन पढाई के लिए गाय बेच कर मोबाइल ख़रीदा

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें - FACEBOOK PAGE KSK NEWS 

यह हमारी नयी लेखिका FeMale Farishta का पहला लेख है, अगर आपको पसंद आए तो हमें comments मेंं बताएँ।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने