PM Kisan Samman Yojana 2020: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Yojana For Farmers ) के तहत किसानों के खाते में 10-10 हजार रुपये डाले गए हैं। सरकार ने इस योजना की पांचवीं किश्त के लाभार्थियों को ये रुपये भेजे हैं। यह सहायता राशि केवल उन्हीं को प्राप्त हुई है, जिनका सारा रिकॉर्ड दुरुस्त है। बता दें कि किसानों को 1 दिसंबर 2018 से स्कीम के तहत पैसा मिल रहा है।
इस योजना के तहत सरकार की ओर से सालाना पात्र किसानों के खाते में 6000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। तीन किश्तों में यह राशि किसानों के खाते में जमा होती है। अगर आप इस योजना के पात्र हैं और अभी तक खाते में पैसे नहीं आए तो आप रिकॉर्ड ठीक करवा सकते हैं। बता दें कि आवेदन में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती हैं, तो आप इस किस्त से वंचित रह सकते हैं।
कैसे करें दुरुस्त-
बता दें कि पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप इन गलतियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां फॉर्मर कॉर्नर ( Farmer Corner ) पर जाकर Edit Aadhaar Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसमें अपने आधार नंबर की एंट्री करना होगी। अगर आपका नाम गलत है यान कि आधार कार्ड से मेच नहीं खाता है, तो आप उसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। लेकिन, अगर कोई और गड़बड़ी है तो आपको लेखपाल और कृषि विभाग से संपर्क करना होगा।
येह भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: बच्चों की ऑनलाइन पढाई के लिए गाय बेच कर मोबाइल ख़रीदा
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें - FACEBOOK PAGE KSK NEWS

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link