वेबीनार के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि प्रक्षेत्रों पर सहजन के एक एक हजार पौधे लगाए जा रहे हैं उपकार सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर प्रवासी मजदूरों को सहजन की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें।
विशिष्ट अतिथि और डीआरडीओ नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉक्टर ब्रह्मा सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी में सहजन को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। इसके निर्यात की संभावनाओं को तलाशना होगा ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। उपकार के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए सहजन की खेती कर सकते हैं। उपकार के महानिदेशक डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोग अपने किचन गार्डन में सहजन के एक दो पौधे लगाए तो कुपोषण की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link