उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति फेज 0.4 अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत हक की बात कार्यक्रम में महिलाएं और किशोरिया हक की बात सीधे जिलाधिकारी से गुरुवार को पूर्वाहन 1:00 से 1:30 के बीच दूरभाष के माध्यम से कर सकते हैं! इसकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने दी!
सरकार द्वारा प्रदेश भर में महिलाओं तथा किशोरियों के सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति फेज 0.4 अभियान चलाया जा रहा है! इसका उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को स्वावलंबी बनाना है! महिलाओं में सुरक्षित परिवेश की, अनुभूति कराने के लिए जागरूक कराना है! जिसके तहत 2 जून गुरुवार को हक की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें महिलाएं और किशोरियों यौन हिंसा, लैंगिक असमानता घरेलू हिंसा दहेज, कन्या भूर्ण हत्या कार्यक्रम पर लैंगिक हिंसा के साथ में विद्यालय के पास शराब की दुकान विद्यालय के समय आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा किसी घर में महिला बच्चे के साथ किसी प्रकार की घटना! आने जाने वाले रास्ते में लाइट ना होने से अंधेरे में असुरक्षित माहौल, विद्यालय में चहारदीवारी शौचालय एवं भेदभाव रहित वातावरण का ना होना एवं घरों में शौचालय की व्यवस्था का ना होना संबंधित शिकायतों के संबंध में , संरक्षण सुरक्षा सहायता हेतु पारस्परिक संवाद कर सकेंगी!
जिलाधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 0 515-2820 207 डीएम से 1.00 से 1:30 बजे के बीच महिलाएं और किशोरिया पारस्परिक संवाद स्थापित कर सकती है!
.jpeg)
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link