केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि दूरबीन से देखने पर भी अपराधी नहीं दिखाई पड़ते हैं, सच्चाई कुछ और बता रही है

 


सपा और बसपा पर प्रहार करते हुए और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था की दूरबीन से देखने पर भी अपराधी नहीं दिखाई पड़ते हैं! आज महिलाएं जेवर पहनकर रात 12:00 बजे घूम सकती हैं! जबकि अपराधों पर अभी तक अंकुश नहीं लग पाया है और सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति कारगर साबित नहीं हो पा रही है! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि अपराधियों की जगह जेल है या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाए! इसमें कितनी सच्चाई है यह जनता सब जानती है! 

1 जनवरी से अब तक पांचों जोन में 972 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हुए हैंn इनमें शहर के पा श इलाके (पूर्वी जोन) में सबसे ज्यादा 285 चोरी की वारदातें हुई हैं! वहीं उत्तरी जोन दूसरे नंबर पर है! यह स्थिति तब है जब पूर्वी जोन में सुरक्षा व्यवस्था और मॉनिटरिंग के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं! इनमें पालीगांन पुलिसिंग सिस्टम सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य सुविधाएं हैं! राजधानी में लचर पुलिसिंग के चलते चोर बेखौफ हैं! आलम यह है कि पूर्वी जोन हो या फिर पश्चिमी चोर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं! 

पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था इसलिए लागू की गई थी कि अपराध पर अंकुश लग सके शुरुआती दिनों में लॉक डाउन होने के कारण अंकुश लगता दिखा भी इससे पुलिस की प्रशंसा हुई लेकिन कोरोना का असर कम हुआ तो क्राइम का ग्राफ ऊपर जाने लगा 1 जनवरी से 15 मई तक 972 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हुए हैं! 

पूर्वी जोन में 285 उत्तरी में 252 पश्चिमी में 170 दक्षिणी में 137 व मध्य में 128 चोरी की वारदातें दर्ज हुई है! इन आंकड़ों में बंद मकानों दोपहिया व चार पहिया वाहनों समेत सभी चोरी के मामले हैं! पुलिस ने कुछ मामलों का पर्दाफाश जरूर किया लेकिन इससे वारदातों पर अंकुश नहीं लग पाया है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने