एक टीवी डिबेट में निलंबित भाजपा प्रवक्ता कि पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आत्मघाती हमले की धमकी आतंकी संगठन अलकायदा ने दी है! इसको लेकर राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है अलकायदा ने कहा कुछ दिन पहले हिंदुत्व के प्रचारक में टीवी डिबेट में इस्लाम धर्म और पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया था इससे दुनियाभर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है!
अलकायदा इन सबकॉन्टिनेंट ने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि भगवा वालों को दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, गुजरात में अपने अंत के लिए तैयार रहना चाहिए! पुणे घर सैनिक छावनी कहीं भी सारण नहीं मिलेगी शरीर पर बम बांधकर सभी को उड़ा देंगे धमकी भरे बयान में कहा है हम अपने पैगंबर के लिए लड़ेंगे और हम दूसरों से अपने पैगंबर के सम्मान के लिए लड़ने और मरने का आग्रह करेंगे! एजेंसी
उधर उन्नाव और लखनऊ सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले राज्य मोहम्मद को उत्तर प्रदेश एटीएस ने तमिलनाडु के पुटकोटटाई जिले से गिरफ्तार कर लिया है! मोहम्मद इसी जिले का रहने वाला है एटीएस उसे लखनऊ में पूछताछ में जुटी है! एडीजी एटीएस नवीन अरोरा के मुताबिक राज मोहम्मद ने लखनऊ के अलीगंज निवासी और संघ से जुड़े डॉ नीलकंठ मणि पूजारी को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर यूपी के दो और कर्नाटक के चार संघ कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी थी! उसकी लोकेशन मिलने पर तत्काल एटीएस टीम भेजकर उसे सोमवार देर रात पुदुकोटटाई जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है!
उधर 3 जून को कानपुर में नई सड़क पर बवाल मामले में मंगलवार को पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के हाथ होने की पुष्टि हो गई है पुलिस ने पीएफआई के तीन सदस्यों समेत 12 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ट्विटर पर विवादित पोस्ट करने पर भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है!
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि पीएफआई के तीन सदस्यों मो नसीम, मो उमर और सैफुल्ला को गिरफ्तार किया गया है! सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी एसआईटी कर रही है कोई भी हो अगर उसने कानून का उल्लंघन किया तो उस पर कार्रवाई होगी! बवाल में अब तक 50 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं! जब हयात समेत चार साजिश कर्ताओं के गिरफ्तारी की गई थी! तब उनके पास से पीएफआई से संबंधित संस्थाओं के दस्तावेज बरामद हुए थे जिससे आशंका बढ़ गई थी कि हिंसा का कनेक्शन पीएफआई से है! अब पीएफआई के सदस्य जेल भेजे गए हैं तो आशंका की पुष्टि हो गई है!
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि किसी हाल में भी कोई बेगुना फंसने ना पाए और , दोषी बचने ना पाए! कहा कि कार्रवाई उन्हीं लोगों पर की जा रही है जो हिंसा में व हिंसा की साजिश में शामिल थे! हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी ! नुकसान की भरपाई ट्रिब्यूनल के माध्यम से की जाएगी!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link