.jpeg)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को ट्वीट किया कि सेना में काफी समय से भर्ती लंबित रखने के बाद अब केंद्र सरकार ने 4 वर्ष अल्पावधि वाली नई भर्ती योजना घोषित की है! सेना में भर्ती व्यवस्था में बदलाव का युवा खुलकर विरोध कर रहे हैं! युवाओं का मानना है कि यह अनुचित है तथा ग्रामीण युवाओं के परिवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है! इस फैसले से युवा वर्ग में बेचैनी और निराशा भी है ! बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अग्नीपथ योजना से देश का युवा वर्ग असंतुष्ट और आक्रोशित है! सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए!
अखिलेश यादव ने देश की सुरक्षा को लेकर भी काफी गंभीर बात कही है। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा को लेकर शॉर्ट टर्म नीतियां नहीं बननी चाहिए। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा है कि देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है। सैन्य भर्ती को लेकर जो खानापूर्ति करने वाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वह देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा। अग्निपथ से पथ पर अग्नि न हो।
अग्नीपथ योजना वापस लो नारे के साथ रालोद अग्नीपथ के विरोध में करेगा प्रदर्शन
रालोद ने 'अग्निपथ योजना वापस लो' के नारे के साथ योजना के विरोध में आंदोलन का ऐलान किया है! 18 जून को रालोद सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगा! 11 जिलों में 28 जून से 16 जुलाई , तक पंचायत भी होगी! इसमें रालोद प्रमुख जयंत चौधरी युवाओं से संवाद करेंगे! रालोद के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा! योजना को सैन्य शक्ति व युवाओं का मनोबल गिराने वाली बताते हुए कहा कि यह रोजगार देने के नाम पर मजाक है योजना के खिलाफ पार्टी सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह जिलेवार युवा पंचायत के माध्यम से युवाओं के साथ संवाद करेंगे!
गुरुवार को , उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड और राजस्थान के शहरों में भी युवाओं का आक्रोश सड़क पर नजर आया! मुगलसराय, गया होकर हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनों के पहिए जहां तहा जाम गए, 34 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया! मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीड़ ने कई दुकानों को आग लगा दी! अग्निपथ योजना के विरोध मे हजारों युवाओं ने सड़कों पर उग्र प्रदर्शन किया! इस कारण कही घंटों तक ट्रेनों का आवागमन तो कहीं यातायात प्रभावित हुआ! कई जगह प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और उन्हें हिरासत में भी लिया!
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न विरोध किया! पुलिस ने ओल्ड केंपस गेट नंबर 1 पर प्रदर्शन के लिए एकत्र छात्रों को पुलिस ने दौड़ाया और एक को हिरासत में ले लिया! गोंडा में गुरुवार को अंबेडकर चौराहे पर प्रदर्शन करने के बाद सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में युवाओं की भीड़ जुटी! सीतापुर में भी प्रदर्शन हुआ!
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा की, इससे देश के युवाओं में असंतोष और अधिक पनपेगा। जब सेना में 15 साल की नियमित नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को उद्योग जगत नियुक्त करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते तो ऐसे में सिर्फ चार साल की अवधि के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों का क्या होगा। साल की सेवा के दौरान इन युवाओं की पढ़ाई बाधित होगी,अन्य समकक्ष छात्रों की तुलना में ज्यादा उम्रदराज होने के कारण अन्य संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने और नौकरी पाने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा! विशेष अभियान के समय सशस्त्र बलों में विशेषज्ञ कैडर वाले सैनिकों की आवश्यकता होती है, ऐसे में महज छह महीने का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त इन सैनिकों के कारण वर्षों पुरानी रेजिमेंटल संरचना बाधित हो सकती है। रक्षा मंत्री को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा, इस योजना से प्रशिक्षण में आने वाली लागत की भी बर्बादी होगी, क्योंकि चार साल के उपरांत सेना इन प्रशिक्षित जवानों में से केवल 25 प्रतिशत का ही उपयोग कर सकेगी। वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ से आग्रह किया कि बेरोजगार युवाओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सरकार को अतिशीघ्र इस योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने लाना चाहिए और अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निपथ योजना युवा साथियों के जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी! किसी बहकावे में न आए मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित अग्निवीर राष्ट्र की अमूल्य निधि होगे और यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस और अन्य सेवाओं में वरीयता देगी!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link