कोरोना कॉल में बीजेपी की तरह घंटा बजाने थाली बजाने और मोमबत्ती जलाने पर विश्वास नहीं किया: अखिलेश यादव

 


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में हमने और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता थाली बजाने, घंटा बजाने और मोमबत्ती जलाने पर विश्वास नहीं किया, सपा कार्यकर्ताओ ने कर्म किया! गांव से लेकर के शहर तक कोरोना से पीड़ित लोगों की हर स्तर पर मदद करने की भरपूर कोशिश की! साथ ही कहां की हम सनातन परंपरा को मानने वाले हैं अवसरवादी नहीं! पूजा करते हैं लेकिन दिखावा नहीं! 

बीजेपी की तरह निज स्वार्थ के लिए ईश्वर की आड़ में दिखावा नहीं  करते ! हम सब मानव जाति के कल्याण के लिए ईश्वर से माफी मांगते हैं और पूजा करते हैं! हम प्रधानमंत्री तो है नहीं कि पहले बिना विचारे 3 नए कृषि कानून लाए, नोटबंदी की अब  सेना के तीनों अंगों में अग्नि वीरों की भर्ती आदि जब किसानों ने 3 नए कृषि कानूनों का 13 महीने तक शांतिपूर्ण विरोध किया तब जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने माफी मांग ली और तीनों नए , कृषि कानून वापस ले लिए! कहीं ऐसा ना हो नौजवानों के विरोध के चलते कुछ दिन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगते हुए यह कहे कि हम चंद्र लोगों को समझा नहीं पाए हमारी तपस्या में कुछ कमी रह गई!

 ईश्वर ही मानव जाति, जीव धारियों और प्रकृति को आपत्तियों से बचाएं! भगवान कृष्ण ने स्वयं कहा है कि बिना हमारी मर्जी के पत्ता नहीं डोलता जो करता हूं मैं करता हूं! फिर करोना कॉल वे मंदिरों के दरवाजे बीजेपी ने क्यों बंद करा दिए थे! क्या उस समय ईश्वर का वाश मंदिर में नहीं था! ईश्वर घट घट वासी है! सिर्फ आस्था होनी चाहिए वह चाहे करोना काल हो या कोई अन्य आपत्ति का समय! 

सरकार की गलत नीतियों से जनता आंदोलित है! कानून व्यवस्था ध्वस्त है! महंगाई, भ्रष्टाचार और बुलडोजर से लोग त्रस्त हैं! अब अग्निपथ के रास्ते सेना के तीनों अंगों में भर्ती को लेकर युवा सड़कों पर हैं! उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में सपा सरकार ने जो प्रयास अपने शासनकाल में किए थे उन पर भाजपा सरकार ने पानी फेर दिया है! समाजवादी सरकार के विकास कार्यों का नाम और रंग बदलने के अलावा भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया! आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रदेश की बदनामी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है! हिरासत में मौतों के मामले में यूपी नंबर वन है! मानवाधिकार हनन में अव्वल तथा दलित उत्पीड़न में सबसे आगे हैं! पुलिस थाने अपराध और भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं! 

काशी, अयोध्या में मंदिर को लेकर बीजेपी ने इतने जोर शोर से प्रचार प्रसार ईश्वर की मार्केटिंग की मानो पहले देश में मंदिर थे ही नहीं! हरदोई जिले में ईश्वर ने नरसिंह का रूप धारण कर  हिरण्यकश्यप जो राम का द्रोही था और उसके राज्य में  राम का नाम लेने वाले को दंड मिलता था! हिरण्यकश्यप के इस अत्याचार से भक्त प्रहलाद को और मानव जाति को छुटकारा, दिलाने के लिए नरसिंह का रूप धारण किया! हरदोई में ना मथुरा और न ही काशी था और ना ही अयोध्या फिर भी आस्था के वशीभूत होकर ईश्वर ने अवतार लेकर भक्त प्रहलाद की आपत्ति के समय रक्षा की! बीजेपी को कोरोना काल में ईश्वर पर भरोसा नहीं था इसलिए मंदिरों के दरवाजे बंद करा दिए थे! 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने