बाराबंकी के गंगा वाला निवासी राजकमल का 10 वर्ष का बेटा विष्णु पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था! इसी बीच डाल टूटने से वह नीचे रखी सरिया पर गिर गया! इस हादसे में सरिया विष्णु के कांख में घोसी जो गर्दन के पिछले हिस्से से बाहर निकली! यह है अनहोनी देख परिवारी जनों के होश उड़ गए! परिवारी जनों ने मासूम को फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए! जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया!
शनिवार दोपहर लगभग 3:00 बजे राजकमल देते विष्णु को लेकर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे इमरजेंसी में डॉक्टरों ने बच्चे को देखा और सीनियर को सूचना दी इस बीच बच्चा व्यवस्था ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ संदीप तिवारी डॉ समीर मिश्रा डॉ वैभव जयसवाल और डॉ यादवेंद्र धीर की टीम ने ऑपरेशन का फैसला लिय! 4:30 बजे तक सर्जरी की तैयारियां पूरी कर विष्णु को लगभग 5:00 ओटी में शिफ्ट किया गया!
सरिया निकालने में सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि ऑपरेशन के दौरान गर्दन और मस्तिष्क की नसों को नुकसान ना हो यदि ऐसा हो गया तो मरीज कोमा में जा सकता था या फिर पैरालाइज हो सकता था इसे ध्यान में रखकर ऑपरेशन किया गया! यह जटिल सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने सरिया को बाहर निकाला और विष्णु पूरी तरह से ठीक है!
डॉक्टर संदीप तिवारी के अनुसार ऑपरेशन के बाद जब तक मरीज को होश नहीं आया था तब तक कई आशंकाएं थी लेकिन शनिवार देर रात जब मरीज होश में आ गया तो राहत महसूस हुई है! उन्होंने कहा कि फिलहाल मरीज ठीक है हालत में सुधार होने के बाद रविवार को वेंटिलेटर से हटा लिया गया!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link