नाबालिक ने मां को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मां आरोपित बच्चे को मोबाइल गेम व पब्जी खेलने से मना करती थी

    

सूचना क्रांति का इतना प्रचार प्रसार हुआ कि आज हर हाथ में छोटे छोटे से बड़ा एंड्रॉयड फोन है जिस पर बच्चों से लेकर पढ़े-लिखे बुद्धिमान बुजुर्ग तक अपना काफी अमूल्य समय बर्बाद कर देते हैं! आज सारी दुनिया मोबाइल में समाई हुई है यदि इसका सदुपयोग किया जाए तो पढ़ाई लिखाई करने वाले नवयुवक बगैर कॉपी किताब के ज्यादा ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं! जो भविष्य में उनके काम आएगी लेकिन हो रहा इसका उल्टा बच्चे मोबाइल गेम और मूवी देखने में अपना ज्यादा ज्यादा समय बर्बाद करते हैं! मोबाइल फोन का ज्यादा प्रयोग करना सेहत और जान के लिए भी खतरा है! 

उधर पढ़े-लिखे बुद्धिमान बुजुर्ग और सेवानिवृत्त लोग भी मोबाइल पर ज्यादा से ज्यादा समय देते हैं यदि यह लोग रामायण गीता महाभारत आदि को लेकर ज्ञान अर्जन सब कुछ एंड्रॉयड फोन पर मिल जाएगा! 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोबाइल गेम पब्जी की लत ने एक किशोर किशोर की सोचने और समझने की क्षमता को खत्म कर दिया उसने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी! मां ने बच्चे की भविष्य को लेकर चिंतित थी और ज्यादा समय मोबाइल फोन देने का विरोध करती थी इसीलिए उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा! इतना ही नहीं हत्या के बाद 3 दिनों तक तो घर में छुपाए रखा 100 से दुर्गंध ना फैले इसलिए आरोपित ने लगातार रूम फ्रेशनर और डिओडरेंट छिड़काव करता रहा! इतने पर भी जिन जी नहीं भरा तो उसने 9 साल की छोटी बहन को धमकी दी कि अगर पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी मार देगा! 



दुर्गंध फैलने लगी तो मंगलवार को उसने मनगढ़ंत कहानी बनाकर आसनसोल में तैनात पिता सूबेदार मेजर (जेसीओ) नवीन सिंह को सूचना दी! पड़ोसियों को बताया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी! मौके पर पुलिस पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा! पुलिस ने किशोर से पूछताछ की तो दिल दहला देने वाला सच सामने आया! उसने बताया कि मां पब्जी खेलने से मना करती थी इसीलिए ऐसा कदम उठाया! एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले नवीन वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तैनात हैं! उनकी पत्नी साधना सिंह 16 साल का बेटा और 9 साल की बेटी पीजीआई के पंचम खेड़ा स्थित यमुनापुरम कॉलोनी में रहते थे! वारदात शनिवार रात की है! साधना दोनों बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी! रात लगभग 3:00 बजे बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से सिर में गोली मार दी इससे साधना की मौके पर ही मौत हो गई छोटी बहन को धमकी देकर दूसरे कमरे में ले, ले गया जहां दोनों सो गए सुबह बहन को डराया कि उसने पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी गोली मार देगा! 



पुलिस के मुताबिक किशोर ने पूछताछ में कबूल किया कि पब्जी गेम खेलने पर उसकी पिटाई होती थी शनिवार को घर से ₹10000 गायब हो गए तो मां ने आरोप लगाते हुए उसे पीटा भी कुछ भी गलत हो तो मा उस पर ही सारा आरोप लगाती थी इसी नाराजगी में उसने मां को मार डाला! पुलिस के अनुसार किशोर ने बताया कि जिस कमरे में मां का शव पड़ा था वहां रूम फ्रेशनर और डीआड्रेट का छिड़काव कर बदबू दूर करने की कोशिश करता रहा मंगलवार रात लगभग 9:00 बजे बदबू तेज हो गई तो उसे डर लगने लगा उसने शव पर केमिकल डालकर डिस्पोज करने की कोशिश की! फिर उसने पिता को फोन कर बताया कि मां को किसी ने मार दिया है! मुझे और बहन को कमरे में बंद कर दिया था! किसी तरह बाहर निकले हैं! पिता ने पड़ोसी दिनेश तिवारी को फोन कर इसकी जानकारी दी! दिनेश जब उसके घर पहुंचे तो दोनों बच्चे बरामदे में थे! जब वह कमरे में गए तो बदबू से खड़े नहीं हो सके! एडीसीपी पूर्वी के मुताबिक साधना का शव जिस बेड पर पड़ा था वहीं पर नवीन का लाइसेंसी पिस्तौल भी पड़ी थी! पिस्तौल को जांच के लिए फॉरेंसिक यूनिट को दे दिया गया है! 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने