उत्तर प्रदेश के लखीमपुर नरसंहार के बाद मथुरा में हाईवे के गांव नवादा के पास भाजपा नेता नेत्रपाल चौधरी की भक्ति कंकरीट उद्योग फैक्ट्री में चारपाई पर सो रहे चौकीदार दुर्गा प्रसाद (59) के हाथ पैर बांध दिए! पहले सिर में भारी वस्तु से वार किया गया! उसके बाद उसके ऊपर इंटरलॉकिंग से भरी ट्रैक्टर ट्राली चढ़ा कर बेरहमी से हत्या कर दी! शनिवार की सुबह आए मजदूरों ने लहूलूहान चौकीदार को देखा तो परेशान हो गए! मृतक के चाचा रामबाबू की तहरीर पर अज्ञातो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है! पुलिस रंजीश और लूटपाट से इंकार कर रही है लेकिन जल्द ही खुलासे का दावा कर रही है!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link