बांद्रा में रविवार सुबह सैर पर गए सलीम खान को बैंड स्टैंड स्थित प्रोमीनोड, परिसर में अज्ञात शख्स ने धमकी भरा पत्र दिया! जिसमें अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को sidhu-moose-wala जैसा हश्र करने की धमकी दी है! मुंबई पुलिस ने बांद्रा थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है!
उधर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी इससे पहले सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी! लारेंस पर ही मूसेवाला की हत्या कराने का आरोप है!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link