मौसम की तपिश बनी जानलेवा, मणिकार्णिका महाशमशान पर शव दाह के लिए करना पड़ा है इंतजार

 


उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लोक मान्यता है कि मणिकार्णिका महा शमशन पर अंतिम संस्कार से मोक्ष की प्राप्ति होती है! 

विगत 3 दिनों से मणिकर्णिका महाशमशान पर शवदाह, करने की संख्या में वृद्धि हुई है! डोम राजा ओम नारायण चौधरी के मुताबिक सामान्य दिनों में 150 से 200 तक शवदाह  प्रतिदिन हुआ करता था उसकी तुलना में अब  400 से अधिक शवो का अंतिम संस्कार हो रहा है! यह अनुमान किया लगाया जा रहा है कि मौसम की तपिश जानलेवा हो गई है! शवों की संख्या में वृद्धि का यह बड़ा कारण है! यहां बढ़ती भीड़ के कारण लोगों को अपने स्वजन के अंतिम संस्कार के लिए 4 से 5 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है! प्रशासन में भीड़ नियंत्रण के लिए मणिकर्णिका गली में दो पहिया वाहन पर रोक लगा दी है ! 




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने