प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की बात का जनता विश्वास करती हैं,आदर करती हैं, सम्मान करती हैं जिसका परिणाम यह हुआ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का दोबारा मौका मिला! उसी जनता को तब कष्ट होता है जब बड़े से बड़े नेता और जिम्मेदार लोग सूखी नदी में नाव चलाने की बात कर अपनी पीठ थपथपाने लगते हैं तब तो लगने लगता है कि यह सब अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं!
अभी हाल में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी सुंदर है कि अपराधी दूरबीन से देखने पर भी नहीं दिखाई देते हैं और माताएं बहने गहने पहनकर रात 12:00 बजे घूम सकती हैं! यही बीजेपी का भय मुक्त का नारा था लेकिन तब लोग असमंजस में पड़ जाते हैं जब राजधानी के लखनऊ कके अलीगंज स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ r.s.s. के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी की बात सामने आती है! जनता को सुरक्षा का माहौल देने वाली सरकार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ r.s.s. भी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है! इसको लेकर आम जनता के बीच क्या संदेश जाता है यह तो भली-भांति अनुमान लगाया जा सकता है!
रविवार को यह संदेश मीडिया पर अलीगंज के रहने वाले डॉक्टर नीलकंठ मणि पुजारी को भेजे गए मैसेज में लखनऊ नवाबगंज (उन्नाव) के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है! डॉक्टर नीलकंठ ने मड़ियाओं थाने में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस संदेश भेजने वाले की तलाश के लिए साइबर क्राइम सेल व क्राइम ब्रांच की मदद ले रही है! लगता है कि शरारती तत्वों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का खौफ खत्म हो गया!
अलीगंज सेक्टर एन निवासी डॉक्टर नीलकंठ ने बताया कि वह सुल्तानपुर स्थित एक महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं और अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित संघ के दफ्तर से भी जुड़े हैं और पुराने स्वयंसेवक भी हैं! कहा कि रविवार दोपहर उन्हें व्हाट्सएप पर 3 भाषाओं हिंदी कन्नड़ और अंग्रेजी में एक संदेश आया इसमें दिए गए लिंक को खोलकर ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया लेकिन नंबर विदेश का होने से लिंक नहीं खोला इसके बाद तीन और मैसेज भेजे गए इसमें उत्तर प्रदेश व कर्नाटक के छह स्थानों को रविवार रात 8:00 बजे बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी! इसमें अलीगंज के सेक्टर क्यू स्थित संघ का कार्यालय भी था!
उधर प्रभारी निरीक्षक मड़ियाओं अनिल कुमार ने कहा कि नीलकंठ मणि पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उच्च अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी सूचना दी गई है! हालांकि धमकी में दिए वक्त पर कोई अनहोनी नहीं हुई! ऐसे में आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने संदेश भेज कर परेशान किया है! जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link