![]() |
| गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी |
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जमकर उपलब्धियां गिनाते हुए सपा और कांग्रेस पर निशाना भी साधा! सबसे बड़ी बात कही की मुफ्त अनाज योजना का लाभ 40 फीसद ऐसे लोग ले रहे हैं जिन्होंने गलतफहमी में भाजपा को वोट नहीं दिया! गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का इशारा था की सरकार की योजनाओं का उन्हीं लोगों को लाभ लेना चाहिए जिन लोगों ने सरकार बनाने में अपना अमूल्य मत दे दिया है!
गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और सपा के शासन में इस कदर भ्रष्टाचार था कि गरीबों तक राशन ही नहीं पहुंच पाया लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के हर जाति और धर्म के लोगों को मुफ्त अनाज दिया चौधरी सोमवार को बरेली के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित कर रहे थे! एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के विरोध में कानपुर और प्रयागराज में हुए उपद्रव का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा आनाज खा कर मोटे हुए चूहे आज हमारी ही कालीन काट रहे हैं! यह मोटे चूहे पत्थरबाज भी हो सकते हैं और गोलीबाज भी! फिर भी मोदी और योगी सरकार सबको बराबर योजनाओं का लाभ दे रही है!
इस बात को लेकर कई विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग पेट नहीं दिया है लेकिन सरकार चलाने और देश हित में हर तरह का टैक्स दे रहे हैं! हम सरकार की किसी योजनाओं का लाभ नहीं लेंगे लेकिन हमसे किसी प्रकार का टैक्स ना लिया जाए! कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार गरीब कल्याण योजना का लाभ अपने घर के पैसे से तो नहीं दे रहे हैं! ऐसा ही जवाब सदन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जवाब में दिया था! केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अखिलेश रोड बनाया पावर हाउस लगाया मेट्रो चलाया स्टेडियम बनाया यह सैफई की जमीन बेचकर तो नहीं लाए हैं!
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोरदार हमला करते हुए केशव प्रसाद मौर्या से कहा था कि आज जो तुम काम कर रहे हो वह क्या अपने पिताजी की जमीन बेचकर लाए हो! ऐसी ही बात प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मीनाथ चौधरी ने कहा कि 40 फीसद लोग गलतफहमी में बीजेपी का वोट नहीं दिया है वह भी मुफ्त अनाज योजना का लाभ ले रहे हैं! प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण का यह बयान उन गरीबों की इज्जत पर कठोर कुठाराघात है जो सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं! इस तरह गरीबों की इज्जत को नीलाम करने का अधिकार किसी भी व्यक्ति को नहीं है! ऐसे शब्दों की समाज घोर निंदा करता है! साथ ही यह उम्मीद की जाती है कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी व्यक्ति इस तरह के बयान बाजी करने से परहेज करें!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link