बकाया भुगतान मानदेय और अनुतोष राशि की मांग करते हुए आशा वर्कर्स ने ज्ञापन सौंपकर बताई समस्याएं

 


उत्तर प्रदेश लखनऊ सोमवार को आशा वर्कर्स में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सौंपा! ज्ञापन में मांग की गई है की बकाया भुगतान मानदेय और अनुतोष राशि की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन ने अपनी आवाज उठाई है! यह गरीब वर्करों की बात कौन सुनेगा किसको सुनाएं यह तो आने वाला समय ही बताएगा! 

यूनियन की जिला अध्यक्ष कमला गौतम ने बताया कि कोविड-19 के लिए अनुमन्य 12000 की प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित है! वह ₹2000 प्रति आशा से अग्रिम वसूली कर प्रदेश स्तर पर करीब 200 करोड़ की घूसखोरी भी की गई है! उन्होंने चंदौली स्थित वहनिया सीएचसी और हमीरपुर में आशा संगिनी संग दुर्व्यवहार की भी खिलाफत की! इस मौके पर मधुसूदन, मगन, सरिता यादव, शोभा संग अन्य आशा वर्कर मौजूद रही! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने