समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज ओबीसी, एस.सी, संगठित मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर बताया कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण कोटे के चयनित 6800 अभ्यर्थी लगातार दो साल से बेरोजगारी की मार सह रहे हैं। राज्य सरकार उनको नियुक्ति पत्र देने में उदासीन बनी हुई है।
प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी बताया कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गए अभ्यर्थियों की जब मुलाकात नहीं हुई तो करीब 150 युवाओं ने नारेबाजी कर उनका ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था। बताया गया कि पुलिस ने 5 पुरूष 3 महिलाओं को हिरासत में लिया जिसमें से 3 महिलाओं को छोड़ कर 5 पुरूष अभ्यर्थियों को जेल भेज दिया। इनके नाम हैं सर्वश्री अमरेन्द्र सिंह पटेल, विजय प्रताप यादव, नवनीत निर्मल, विशाल कसौधन तथा सत्येन्द्र सिंह।
श्री अखिलेश यादव ने शिक्षक अभ्यर्थियों की उचित मांगों का समर्थन करते हुए बेरोजगार युवाओं की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने कहा नौजवानों की बात न सुनना और उनको प्रताड़ित किया जाना लोकतंत्र की भावना के विपरीत आचरण है।प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे सर्वश्री रवि यादव, वीरेन्द्र ‘वीर‘, रंजित यादव तथा कृष्ण चन्द्र यादव।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link