यूपी बोर्ड के परिणाम में इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा हाई स्कूल में से 10 में 70 फीसद बेटियों ने कब्जा जमाया! वही इंटर में भी टॉप टेन में 53 फीसद बेटियां ही हैं! दोनों परीक्षाओं में शीर्ष 3 स्थानों पर जगह बनाने वाले चार चार परीक्षार्थियों में दो-दो बेटियां शामिल है! इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 88.18 फीसद व इंटर का 85.33 फीसद रहा!
प्रिंस अपनी इस सफलता से बहुत खुश हैं, और वह नेशनल डिफेन्स अकैडमी ज्वाइन कर भारतीय सेना में अफसर बनना चाहते हैं! आज अधिकतर टॉपर इंजीनियर, डॉक्टर या फिर आईएएस बनना चाहते हैं लेकिन प्रिन्स पटेल सेना में अफसर बनने का ख्वाब रखते हैं! प्रिंस पटेल को 96.67 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं! प्रिंस के पिता किसान हैं. उन्हें भी अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है! संस्कृत ठाकुर 585, किरण कुशवाहा 585, अनिकेत शर्मा 584 अंक हासिल किए!
फतेहपुर के राधा नगर स्थित जय मां एसजीएमआईसी कॉलेज से विज्ञान संकाय की छात्रा दिव्यांशी ने 95.4 फ़ीसदी के साथ टॉप किया! उसने गणित में 100 अंक, भौतिकी और रसायनशास्त्र में 99-99 अंक हासिल करने के अलावा सामान्य हिन्दी विषय में 93 अंक तथा अंग्रेजी में 86 अंक हासिल किए हैं! 477 अंक लाकर किसान की बेटी ने प्रदेश टाप किया। दिव्यांशी की सफलता से परिवार में जश्न का माहौल हैं। दिव्याशी ऑनलाइन पढ़ाई से संतुष्त नहीं हैं। कहती हैं ऑफलाइन पढ़ाई अच्छी है। अंशिका यादव 475, योगेश प्रताप 475, बालकृष्ण 471 अंक हासिल किया!
सफल विद्यार्थियों उनके अभिभावकों और गुरुजनों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हार्दिक बधाई दी! यह सफलता अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सफल है! कामना है कि 10वीं के टॉपर प्रिंस पटेल और बारहवीं की टॉपर दिव्यांशी अपनी कर्मठता और परिश्रम से नित नए सोपान चढ़ते रहे!


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link