उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सात सललाटर हाउसो में 150 से लेकर 1500 मवेशियों के काटने की अनुमति मिली है! रात होते ही वहां मवेशी लदे वाहनों की लंबी लाइने लग जाती हैं! संबंधित अधिकारी भी दबी जुबान यह स्वीकार करते हैं!
जिले के सातों सलाटर हाउसों के संचालक विभागीय मानको को धता बताकर निर्धारित संख्या से दोगुने से ज्यादा मवेशियों की सलाटरिंग कर रहे हैं! दिन-रात वहां मवेशी लदे वाहनों की लाइने लगी रहती है! अफसरों की लापरवाही से संचालक धड़ल्ले से नियम ताक पर रखकर काम कर रहे हैं! दबी जबान जिम्मेदार भी इसे स्वीकार करते हैं लेकिन सुविधा शुल्क मिलने से वे खुलकर नहीं बोल रहे हैं!
उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि कुछ सलाटर हाउस द्वारा बदमाशी किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं जल्दी ही रात में छापेमारी की जाएगी जहां भी मानकों के विपरीत काम होता मिला उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link