14 खारीफ फसलों पर एमएसपी घोषित, धान का समर्थन मूल्य ₹100 कुंटल बढ़ाया गया

 


बुधवार को केंद्र सरकार ने खरीफ की 14 फसलों की 17 किस्मों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी कर दी है! धान का समर्थन मूल्य 1940 प्रति कुंतल था जिसमें ₹100 की वृद्धि कर इसे ₹2040 किया गया है! प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है! !सरकार द्वारा तय की गई कि कीमते फसलों के औसत उत्पादन लागत से 50 फीसद अधिक है हालाकि फसल वार बाजरा में 85 फीसद, अरहर में 60 फीसद, उड़द में 59 फीसद, सूरजमुखी बीज में 56 फीसद, सोयाबीन में 53 फीसद और मूंगफली में 51 फीसद वृद्धि हुई है! 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों को दी जा रही सुविधाओं के चलते उत्पादन में बंपर वृद्धि हुई है! खरीफ फसलों के उत्पादन में 2.5 फीसद की वृद्धि का अनुमान है! किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प के साथ 8 साल में एमएसपी भी तेजी से बढी है! 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि किसान भाइयों बहनों के हित में आज सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है! खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है! कैबिनेट का यह निर्णय देश के करोड़ों किसानों को सशक्त करने वाला है! 



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में की गई वृद्धि के निर्णय का स्वागत किया है! इस निर्णय के अनुसार एमएसपी की नई दरों के लागू होने के बाद अन्नदाता को उत्पादन लागत पर 50 से 85 फीसद तक लाभ मिलेगा! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया! कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने एवं उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य दिलाने में मदद मिलेगी! किसानों की खुशहाली प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है! प्रधानमंत्री ने बीते 8 वर्षों में किसानों के हित तथा समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने वाले अनेक कल्याणकारी निर्णय किए हैं! 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने