जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ

 


लखनऊ स्थित दारूलशफा ए-ब्लाक के सभागार में आज जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के सविता सेन समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सविता समाज को सम्मान देने के लिए समाजवादी पार्टी के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया और सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में मदद एवं समर्थन का भरोसा दिया गया। 

   समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं गोण्डा जनपद के गौरा विधानसभा क्षेत्र से 2022 के चुनाव के प्रत्याशी श्री संजय सविता ‘विद्यार्थी‘ ने श्री कर्पूरी ठाकुर की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि पिछड़ों को उनके ही मुख्यमंत्रित्व काल में बिहार में आरक्षण का लाभ मिला था।

   पूर्व जिला जज श्री एस.एन राजोरिया ने बैठक की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि श्री राजमणि शर्मा एवं मुख्य वक्ता श्री विनोद सविता ने भी संगोष्ठी को सम्बोधित किया।

   इस अवसर पर श्री गिरीश मथूरिया, बाबी सेन, बबलू सेन, गौरव, संध्या शर्मा एडवोकेट, राकेश शर्मा, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, नीरज शर्मा, अनुज सेन, राकेश शर्मा, प्रेम शर्मा, घनश्याम शर्मा, सचिन शर्मा, आदित्य सेन सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

              

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने