माह भर में हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन की होगी जांच, मरीजों से लेंस के नाम पर लिए गए शुल्क के बारे में होगी पूछताछ

 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन लेंस के नाम पर हुई मरीजों से वसूली के मामले में चपरासी की सेवाएं समाप्त करके महिला डॉक्टर को बचाने में जुटा है स्वास्थ्य विभाग 1 माह के दौरान हुए ऑपरेशन ओं का रिकॉर्ड निकाल कर मरीजों से फीडबैक लेने की तैयारी की है! ताकि लेंस के नाम पर हुए खेल का खुलासा किया जा सके! 

ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में नेत्र सहायक तैनात हैं अस्पताल प्रशासन उन से काम लेने के बजाय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जांच करवा रहा था! स्वास्थ्य महानिदेशालय ने 1 माह के दौरान हुए ऑपरेशनों का रिकॉर्ड खंगाल कर  मरीजों से लेंस के नाम पर लिए गए शुल्क के बारे में पूछताछ करने की तैयारी कर ली है! 

डीजी हेल्थ डॉक्टर वेदव्रत सिंह के अनुसार मामला संज्ञान में है जांच चल रही है! अस्पताल सीएमएस डॉ आनंद बोध के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को हटा दिया गया है! एक ही नेत्र रोग विशेषज्ञ है! उस पर भी कार्रवाई के बाद यहां ऑपरेशन ठप हो जाएंगे! डॉक्टर को हिदायत दी गई है! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने