उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में साइकिल दिवस पर शुक्रवार को महारानी लाल कुमार महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने साइकिल यात्रा निकाली! तिरंगे के साथ निकले एनसीसी कैडेट्स लोगों को साइकिल चलाने की आदत डाल कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया! बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल अरविंद सूद और महाविद्यालय प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में एनसीसी का डिटेल साइकिल रैली निकली!
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र सिंह चौहान की , की अगुवाई अंदर ऑफिसर मारकंडेय और विपिन शुक्ला ने अपने अपने गांव चौधरीडीह और खुटेहना में बच्चों को साइकिल यात्रा के लिए प्रेरित कर स्वास्थ्य रहने का संदेश दिया! साइकिल चलाने से होने वाले फायदों के बारे में गांव वालों को जागरूक किया! इस दौरान बच्चों ने हस्तलिखित स्लोगन के पोस्टर लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा पर बल दिया गया!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link