रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर तकरोही बाजार में तीन से लदी आइडिया में ई-रिक्शा नेट जोरदार टक्कर मार दी इस टक्कर से टीन सीधा चालक कमलेश राजपूत 32 की गर्दन में लगी जिससे चालक की गर्दन कट गई! घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रिक्शा चालक की तलाश कर रही है!
प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर डॉ रामपाल प्रजापति के अनुसार बाराबंकी के निवासी कमलेश राजपूत लखनऊ के इंदिरा नगर के तकरोही में रहकर ठेलिया चलाता था रविवार लगभग दोपहर सड़क किनारे खड़ा कर ठेलिया चालक कमलेश राजपूत टीन लाद रहा था! इसी बीच अनियंत्रित ई- रिक्शा ने ठेलिया में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी! ठेलिया चालक कमलेश राजपूत गिर गया और धारदा टीन उसकी गर्दन में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया! घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल ले जाने पर वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया!
प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर डॉक्टर रामफल प्रजापति के अनुसार पारिवारिक जनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से ई रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link