अट्ठारह सौ पंडितों सहित 3000 कर्मचारियों ने घाटी छोड़ी, आज करेंगे सामूहिक पलायन

 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत प्रधानमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता यह कहते हुए नहीं थकते की अब कहीं पर पलायन नहीं हो रहा है! भय मुक्त का नारा देने वाली सरकार जम्मू कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में लोग असमंजस और भय युक्त रह रहे हैं! बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि सर्जिकल स्ट्राइक और धारा 370 हटाने की थी जिसके बाद यह कहा गया था कि अब आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगी है लेकिन जम्मू कश्मीर घाटी में हालात बेकाबू है! कश्मीरी पंडित समेत वहां कर्मचारी भय के माहौल में जी रहे हैं ! आए दिन ताबड़तोड़ हत्याएं हो रही हैं ! इससे लोग घाटी से पलायन करने के लिए मजबूर हैं! वहां के लोगों का मानना है कि जान है तो जहान है! 

घाटी में दहशत और बढ़ गई है! एक पंडित महिला कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वह कह रही है की बहुत हो गया हम वर्षों से यहां हैं लेकिन आज हालात काबू से बाहर हैं इसलिए सभी कर्मचारी घाटी छोड़ रहे हैं ! अब सरकार पर निर्भर है कि वह हमें वहां नौकरिया दे य नहीं! 

कश्मीर में एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं से दहशत का माहौल है खुफिया सूत्रों की माने तो वहां रह रहे करीब सवा लाख हिंदुओं को डराने के लिए पाकिस्तान टारगेट किलिंग कर रहा है! पाकिस्तान का मकसद घाटी में अशांति रहे अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित हो सके कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य नहीं है कश्मीरी पंडितों की वापसी प्रक्रिया को भी खराब माहौल की आड़ में बाधित किया जा सके! 

श्रीनगर में 48 घंटे में दूसरे हिंदू मुलाजिम की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने घाटी में सभी जगह प्रदर्शन स्थगित करते हुए शुक्रवार को जम्मू की ओर सामूहिक पलायन का फैसला किया है! अब तक अट्ठारह सौ कश्मीरी पंडित समेत तीन हजार से अधिक सरकारी मुलाजिम घाटी छोड़ चुके हैं! श्रीनगर के इंदिरा नगर में गुरुवार को दूसरे दिन भी सख्त , पाबंदियां रही! पंडितों के मोहल्ले के बाहर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती है! मीडिया को भी नहीं जाने दिया जा रहा है! घाटी में सभी जगहों से ऐसी ही खबरें मिल रही हैं पंडितों के कैंपस बाहर से बंद कर दिए गए हैं! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने