उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कानपुर दौरे के पहले परेड नई सड़क और यसीम खाना क्षेत्रों में जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई! नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद एक समुदाय के लोग दुकानें बंद कराने लगे तो दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए और दोनों पक्षों में पत्थरबाजी होने लगी! इस दौरान फायरिंग के साथ पेट्रोल बम भी फेंके गए ! इस भड़की हिंसा में पुलिसकर्मी समेत 30 लोग घायल हुए हैं!
आरोप है कि एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में एक समुदाय के लोगों के दुकानें बंद कराने के प्रयास पर हिंसा भड़की! पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि हालात काबू में हैं! 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं! तनाव के मद्देनजर 12 कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है! 40 नामजद समेत 1000 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है!
चंद्रेश्वर हाता और उसके आसपास के दूसरे समुदाय के लोगों ने दुकाने नहीं बंद की थी! प्रदर्शन करने वालों ने जब दुकानें खुली देखी तो बंद कराने लगे! दूसरे समुदाय के लोगों का कहना था कि प्रदर्शन से उनका कोई लेना देना नहीं है! इस पर बात बिगड़ गई गलियों से भीड़ ठेलों पर पत्थर लादकर लाई थी! उसके बाद घंटों पथराव चलता रहा दूसरे समुदाय के लोगों ने भी पथराव किया! बवाल में घायल हुए लोगों में सबसे अधिक चंद्रेश्वर हाता के निवासी हैं! बवाल शुरू हुआ तो पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया! उपद्रवी वहां से भागे और चंद मिनट में हजारों लोगों के साथ दोबारा आ गए और बवाल बढ़ गया!
उधर बरेली में भी जुमे की नमाज के बाद भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए पुराना शहर में प्रदर्शन किया! जुलूस की शक्ल में हाथों में तख्तियां लेकर निकले लोगों से पुलिस ने तहरीर ली और कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें लौटा दिया! शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज में मस्जिदों से नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 10 जून को प्रदर्शन के लिए इस्लामिया ग्राउंड पहुंचने की अपील की गई ! आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने गुरुवार को भाजपा से अपनी प्रवक्ता को पद से हटाने की मांग की थी! कार्रवाई न होने पर उन्होंने 10 जून को जुमे की नमाज के बाद इस्लामिया मैदान में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था!
प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून ववस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपियों और साजिशकर्ताओं को गुंडा एक्ट में नामित किया गया है और उनकी संपत्तियां जबत या ध्वस्त की जाएंगी!
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link