पैरोकार की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में पुलिस ने डीजे पर किया जमकर डांस, दरोगा समेत 10 सस्पेंड

 


उत्तर प्रदेश के झांसी में सदर बाजार थाने में पैरोकार की सेवानिवृत्ति के बाद विदाई समारोह में पुलिसकर्मी डीजे पर जमकर डांस किया इस बीच हर्ष फायरिंग भी हुई है! आज जब वीडियो वायरल हुआ तो कार्रवाई की जद में आए दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए! साथ ही s.s.p. ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं! 

माना जाता है कि 24 घंटे में हर जीवधारी अपने मूल स्वभाव में जरूर आता है! वह हर काम करना चाहता है जो एक साधारण जीवधारी करता है! यहां पर बताना यह है कि सरकार द्वारा लाई गई नई योजना अग्निपथ के रास्ते से तीनों सेनाओं में अग्नि वीरों की भर्ती करनी है जो 4 साल बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे इनके सेवानिवृत्त के बाद यदि कई हजार प्रशिक्षित अग्निवीर अपने मूल स्वभाव में आ गए तो क्या होगा इसका तो साधारण ही अनुमान लगाया जा सकता है! इन सेवानिवृत्त अग्नि वीरों को संभाल पाना बहुत ही कठिन हो जाएगा!

 यदि सरकार को प्रैक्टिकल ही करना है तो सेना के बजाय अन्य सरकारी विभागों में करें तो शायद उसका प्रणाम कुछ अच्छा आए! जैसे उत्तर प्रदेश की सरकार ने कामकाज में ढीले निष्क्रिय कर्मचारियों के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति योजना पर काम करने की पहल की है जो सराहनीय है! गांव की कहावत है कि जवान व्यक्ति देव बराबर होता है! 

25 साल की उम्र जवानी की भरपूर मानी जाती है! इस उम्र में विधिवत प्रशिक्षण लेकर सेवानिवृत्त होने वाले अग्निवीर का यदि माथा ठनक गया और अपने मूल स्वभाव में आ गए उस समय इन प्रशिक्षित हजारों अग्नि वीरों को संभाल पर रास्ते पर लाना बहुत ही कठिन हो जाएगा! वैसे तो यह देश वीर जवानों का है यहां तो वीर जवान ही पैदा होते चले आए हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए बिना सेना में रहते हुए अंग्रेजों को कड़ी टक्कर देने के बाद उनको देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया! यदि आज भी देश के आन बान और शान पर कोई आंच आने की संभावना दिखाई पड़े तो हर घर से अग्निवीर तैयार हो जाएगा

उत्तर प्रदेश के झांसी के महानगर में सदर बाजार थाने में तैनात पैरोकार हेड कांस्टेबल शिव शंकर दुबे की सेवानिवृत्ति 31 मई को होनी थी पैरोकार के परिवारी जनों की ओर से 28 मई को सदर बाजार थाने में समारोह का आयोजन किया गया था! इस समारोह में कई थाने के कर्मचारी शामिल हुए इसी बीच डीजे पर डांस करते हुए कांस्टेबल कुलदीप सिंह यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल हवा में लहराते हुए हर्ष फायरिंग की! गुरुवार को वायरल वीडियो सोशल मीडिया में छा गया इस पर पुलिस महकमा भी हरकत में आया वीडियो की पड़ताल के बाद हर्ष फायरिंग करने वाले कांस्टेबल कुलदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी लाइसेंसी पिस्टल जप्त कर ली गई! उसे निलंबित भी कर दिया गया! थानाध्यक्ष अजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है! सदर थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार अनुरागी तथा कांस्टेबल रविशंकर सिंह, शुभंकर वर्मा, महेंद्र सिंह, परमहंस, विकास तथा उल्दन थाने में तैनात रविंद्र कुमार, नवाबाद थाने में सौरभ मिश्रा तथा पुलिस लाइन में तैनात मनमोहन यादव को निलंबित कर दिया गया है! सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है! 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने