रामपुर उपचुनाव में आज़म ख़ान के दो क़रीबियों के बीच होगी भिड़ंत, आसिम राजा रामपुर से सपा उम्मीदवार घोषित

 


सोमवार को रामपुर में सपा कार्यालय पहुँच कर आज़म ख़ान ने अपने क़रीबी रहे आसिम राजा को रामपुर से सपा उम्मीदवार घोषित किया! दिल्ली में अखिलेश यादव और आज़म ख़ान की मुलाक़ात के बाद संकेत मिल रहे थे कि आज़म ख़ान को रामपुर से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार चयन करने की छूट है! 89 मुक़दमों में बेल मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान जेल से बाहर हैं!

आसिम राजा के नाम का एलान करते वक़्त आज़म ख़ान ने कहा, "हमारे बहुत अज़ीज़ साथी, लम्बा सियासी तजुर्बा और इख़लाक़ से भरपूर शख़्सियत का नाम है आसिम राजा. यह चुनाव हम आसिम राजा साहब को लड़ाना चाहते हैं और आज से अपनी तकलीफ़ों का हिसाब लेना चाहते हैं." इससे साफ़ है कि आज़म खान के क़रीबी शानू ने मीडिया को रविवार शाम यह संदेश भेजा कि सोमवार को आज़म ख़ान पार्टी के उम्मीदवार का नाम एलान करेंगे! हालांकि परंपरागत तौर पर पार्टी लखनऊ में प्रेस विज्ञप्ति या ट्वीट कर ये घोषित करती है! इससे ज़ाहिर होता है कि आज़म ख़ान की पार्टी पर पकड़ मज़बूत है और वे पार्टी के सबसे कद्दावर मुस्लिम चेहरा हैं! 






Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने