राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी ने मंगलवार को गोसाईगंज ब्लॉक के लोहारी खुर्द स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई थी! निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए! कहां की कोविड-19 भावित लहर का खतरा अभी टला नहीं है और 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हो सका है इसके साथ ही ललू और भीषण गर्मी हो रही है! इसे देखते हैं प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मावकाश शुरू कराया जाना आवश्यक है!
डॉक्टर सुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पोषण मिलने के कारण ग्रीष्म अवकाश नहीं किया जाता था लेकिन बदली व्यवस्था के तहत अब नहीं मिलता है एक ओर प्राइमरी समेत इंटर कॉलेज ग्रीष्मावकाश के चलते बंद हैं! वहीं दूसरी ओर मासूम बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में जा रहे हैं! यहां भी ग्रीष्मावकाश शुरू कराया जाने के लिए डॉक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि शासन को पत्र लिखने के साथी लखनऊ के डीएम को भी निर्देश दिए गए हैं!
डॉ सुचिता चतुर्वेदी ने निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फूलमती मौके पर नहीं मिली! सहायिक सियावती ने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण वह अवकाश पर हैं! डॉक्टर चतुर्वेदी ने बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उनका परिचय लिया देव सिंह खेड़ा की आशा बहू कांति देवी के साथ एक मां के बेटे को लेकर केंद्र पर आई सुषमा ने उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी! निरीक्षण के दौरान केंद्र पर पानी की व्यवस्था और पंखा ना होने पर डॉक्टर सुचिता चतुर्वेदी में प्रधान रामकुमार से फोन पर बात कर बच्चों के पीने के लिए पानी और पंखे की व्यवस्था का निर्देश दिया!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link