गोरखपुर, फूलपुर और कैराना में बीजेपी को पहले ही मिल चुकी ऐतिहासिक हार, आजमगढ़ और रामपुर की जीत को सीएम योगी और पीएम मोदी ने ऐतिहासिक जीत बताया

 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ की पूर्व संसदीय सीट गोरखपुर, उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पूर्व संसदीय सीट फूलपूर और कैराना इन तीनों सीटों पर बीजेपी को पहले ही ऐतिहासिक हार मिल चुकी है! बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष ने 'प्‍लान बी' के साथ बीजेपी के सामने खड़े होने की रणनीति अपनाई! कैराना में रालोद प्रत्‍याशी तबस्‍सुम हसन को सपा, बसपा और कांग्रेस ने बाहर से समर्थन देकर बीजेपी की हार की स्क्रिप्‍ट लिख दी! इससे पहले गोरखपुर और फूलपुर में सपा और बसपा ने मिलकर बीजेपी को धूल चटाई थी! 


विधानसभा चुनाव 2022 में रामपुर के सांसद आजम खान और आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव ने विधायकी का चुनाव लड़ा और जीते भी इसके बाद दोनों ने अपनी संसदीय सीट से इस्तीफा देकर विधानसभा का सदस्य बने रहने का फैसला किया! सपा के पास अब केवल संभल, मुरादाबाद और मैनपुरी लोकसभा सीटें बची हैं! 


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छोड़ी हुई लोकसभा सीट आजमगढ़ मे सपा और बसपा के अलग-अलग चुनाव लड़ने का सीधा फायदा भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को मिला और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पिछली बार की अपेक्षा कम वोट पाकर भी चुनाव जीत गए! भाजपा के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को 8679 वोटों से हराया! उधर सपा के कद्दावर नेता आजम खां की छोड़ी गई रामपुर लोकसभा पर भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के आसिम राजा को 42,192 वोटों से दी मात! 


धर बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 29.27 फीसद वोट मिले! इन तीनों के अलावा बाकी 10 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके! 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था तब आजमगढ़ से अखिलेश यादव ने 60.36 फीसद 6,21,578 वोट हासिल करते हुए रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी दूसरे नंबर पर निरहुआ को 35.12 फीसद 3,61,704 वोट मिले थे! 

रामपुर से आजम के करीबी आसीम राजा सपा उम्मीदवार थे भाजपा के घनश्याम लोधी ने इस सीट पर 51.96 फीसद वोट मिले जबकि आसिआसिम राजा को 46 फीसद वोट मिले इस सीट से बाकी चार प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई! बसपा यहां से चुनावी मैदान से बाहर रही! 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से सपा के आजम को 5,59,177 वोट मिले थे जबकि भाजपा की जयाप्रदा को 449180 वोट मिले थे! 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ की जीत ऐतिहासिक है! यह केंद्र और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की स्वीकार्यता और समर्थन को दर्शाता है! मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं और समर्थन देने के लिए जनता का आभारी भी हूं! 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की जीत को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक अच्छा संदेश बताया! कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा की जीत तय है! कहां की जनता ने नकारात्मक सोच रखने वालों व परिवारवादी ताकतों को स्पष्ट संदेश दिया है! जनता अब परिवार वादियो जति वादियों और पेशेवर माफिया को प्रश्रय देने वाले दलों को स्वीकार करने वाली नहीं है! 


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा ने सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया! सत्ता के लालच में प्रदेश में सभी लोकतांत्रिक मान्यताओं को ध्वस्त कर दिया है! भाजपा ने अपने पक्ष में जगरन मतदान के लिए सभी अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनाए! सपा के वोटरों को वोट डालने से रोका गय! 

सपा विधायक आजम खान ने कहा कि हम ही मुलजिम बने और हमारे खिलाफ फैसला हुआ जब जालिम ही मुंसिफ बन जाए तो इंसाफ कहां से मिलेगा! एक तरफा अन्याय हुआ एक तरफा घरिणा हुई इसमें किससे शिकायत करें अब किससे रहण की भीख मांगे! 


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने परिणाम आने के बाद एक बार फिर साबित किया है केवल बसपा में ही भाजपा को हराने की सैद्धांतिक और जमीनी सकती है यह बात समुदाय विशेष को समझाने के लिए पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा भाजपा और सपा के हथकंडे के बावजूद बसपा ने आजमगढ़ में जो कांटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने