![]() |
| अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी |
गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली पूर्व भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की!
इस्लामिक सेंटर ऑफ इडिया के महासचिव मौलाना नईमनईमुर रहमान सिद्दीकी की अगुवाई में मौलाना मोहम्मद मुशताक, मौलाना मोहम्मद सुफियान निजामी और मो.कलीम ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा! इसमें किसी भी धर्म या धार्मिक महापुरुषों की शान में गुस्ताखी करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कड़े कानून बनाने की भी मांग उठाई! उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में भाईचारे को बनाए रखने को सुनिश्चित करें! अपर मुख्य सचिव गृह ने भरोसा दिलाया कि अमन शांति और भाईचारा कायम रखने के लिए किसी की तरफदारी नहीं की जाएगी!
![]() |
| पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा |
उधर फिरोजाबाद में गुरुवार को मुस्लिम समाज की महिलाओं ने जुलूस निकाला! यह सभी महिलाएं नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी! थाना रसूलपुर के सीईओ ने ज्ञापन लेकर महिलाओं को समझा कर वापस भेजा!
उधर बरेली में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर रामपुर बाग में अतुल लताका अस्पताल के संचालक डॉ अतुल अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है! बिहारीपुर करोलान निवासी शोएब खान ने डॉक्टर पर टिप्पणी कर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है!

.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link