पुलिस के हत्थे चढ़ा हवाई जहाज का तेल चुराने वाला गिरोह, फ्लाइंग स्कूलों में सप्लाई की आशंका

 


मंगलवार को हवाई जहाज में प्रयोग होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की चोरी करने वाले गिरोह के शातिरो  को पुलिस ने दबोच लिया! बंथरा पुलिस आपूर्ति विभाग की टीम ने 8500 लीटर एविएशन टरबाइन फ्यूल, टैंकर और लग्जरी कार बरामद की है! बरामद एटीएम की बाजार में लाखों की कीमत बताई जा रही है! एटीएफ की चोरी के बाद इसके प्रयोग को लेकर छानबीन चल रही है! आशंका जताई जा रही है कि इसकी सप्लाई , फ्लाइंग स्कूलों में की जाती थी! हालांकि इसकी पुष्टि पड़ताल के बाद होगी! उत्तर प्रदेश में कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ , वाराणसी, नोएडा आदि में फ्लाइंग स्कूल है जहां प्रशिक्षण दिया जाता है! 

डीजीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के अनुसार प्रभारी निरीक्षक बंथरा अजय प्रताप सिंह वाह खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सरोजिनी नगर की संयुक्त टीम को अमावा जंगल में दबिश के दौरान एक टैंकर मिला जिसमें 8500 लीटर एटीएफ मिला! संडीला के अहिरा वाका रमेश मड़ियांवा मोदककीपुर का अजहर अली, पारा के बजरंग बिहार तार वाली बगिया का अंकित साहू, जानकीपुरम के सेक्टर 8 का वकील अहमद, सरोजिनी नगर हिंदू खेड़ा का मुकेश, चिल्लाना लोधन टोला का अविनाश कुमार और पारा के सरोसा निवासी राहुल कुमार रावत को पुलिस ने पकड़ लिया! 

पुलिस के मुताबिक एटीएफ की कीमत लगभग ₹128 लीटर है जिसे गिरोह 70 से ₹80 में बेचता था! आपूर्ति विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है! आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने