शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा सरकार को विदेशों से मांगनी पड़ रही है मांफी

 


चुनाव में दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात का बीजेपी के बड़े से बड़े नेताओं के साथ ही जनता ने माना और उसको अंगीकार किया! जिसका परिणाम यह हुआ कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला! पीएम मोदी ने कहा था कि देश सुरक्षित हाथों में है! इसे बिकने नहीं दूंगा न ही देश को झुकने दूंगा! अब बीजेपी के बेकाबू नेताओं ने ऐसा कर दिखाया कि विदेशों को यह कहना पड़ा कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में बीजेपी से वह उम्मीद करते हैं कि इस मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे! साथ ही भारत सरकार की कार्यवाही पर संतोष जताया! 

सोसोमवार को शिवसेना सांसद संजय रावत ने कानपुर में हुए बवाल के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा! कहा कि कानपुर का मामला अब अंतरराष्ट्रीय हो चुका है! भाजपा को इस मामले में देश सहित खाड़ी देशों से माफी मांगनी पड़ रही है! पैगंबर के बारे में जो भाजपा के प्रवक्ता ने कहा उसका समर्थन देश में कोई नहीं करेगा! संजय रावत महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य के 15 जून को प्रस्तावित अयोध्या दौरे की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को राम नगरी पहुंचे थे! उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के प्रवक्ता बेलगाम हो गए हैं! उनके बयानों में अब विदेश में भी देश की प्रतिष्ठा पर आच आ रही है! कानपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने