सिविल सेवा परीक्षा 2021 में टॉपर श्रुति शर्मा को साक्षात्कार में शीर्ष चार में सबसे कम अंक मिलने का कष्ट

 

सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर श्रुति शर्मा और अंकिता अग्रवाल

देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी सेवाओं के लिए होने वाली सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 685 अभ्यार्थी चुने गए हैं! इन सफल अभ्यर्थियों में 177 महिलाएं है! केंद्र ने 749 पदों के लिए नोटिफिकेशन दिया था जि नमे 180 आईएएस, आईएफएस, 200 आईपीएस और बाकी विभागों में ग्रुप ए व बी स्तर के अधिकारी थे! सफल घोषित हुए 685  अभ्यर्थियों में 244 सामान्य वर्ग, 73 आर्थिक रूप से कमजोर, 203 पिछड़ा वर्ग , 105 अनुसूचित जाति और 60 अनुसूचित जनजाति के हैं! 

2021 की सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही! श्रुति शर्मा को साक्षात्कार में शीर्ष 4 अभ्यर्थियों में से सबसे कम अंक मिले हैं!  इसको लेकर उनको बहुत तकलीफ हुई है! उन्होंने मुख्य परीक्षा में बेहद शानदार अंक लाकर इस कमी की न केवल भरपाई की बल्कि अंक बाकी अभ्यार्थियों से बहुत आगे ले गई! श्रुति शर्मा ने 54.56% अंक हासिल किए! द्वितीय स्थान पर रही अंकिता अग्रवाल को 51.85 फीसद अंक मिले! वह शर्मा से 55 अंक पीछे रही! 

यूपीएससी आईएएस टॉपर्स 2022 अंक

पहली रैंक हासिल करने वाले श्रुति शर्मा ने 2025 में से 1105 अंक अर्थात 54.56% अंक हासिल किए हैं। द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाली अंकिता अग्रवाल ने लिखित परीक्षा में 871 अंक और साक्षात्कार में 179 अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर उसे 1050 अंक अर्थात 51.85% मिले! 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 299 रैंक हासिल करने वाले होनहार प्रांजल श्रीवास्तव को जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी! हिंदू जागरण के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने प्रांजल श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी ! उन्होंने सदसदैव समाज और राष्ट्र हित में कार्य करने का आग्रह किया! हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी वीरांगना वाहिनी अध्यक्ष उमा शुक्ला युवा प्रभारी मनीष अवस्थी महामंत्री विष्णु गुप्ता नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी द्वारा मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने