भारत के मित्र समझे जाने वाले देश कतर, कुवैत और ईरान के दबाव में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया और नवीन कुमार जिंदल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है! पैगंबर मोहम्मद साहब पर, अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कतर ने कहा कि वह इस मामले में भारत सरकार से सार्वजनिक माफी और टिप्पणियों की तत्काल निंदा की उम्मीद करता है! हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित करने को लेकर भाजपा की कार्यवाही का स्वागत भी किया गया है!
बीजेपी नेताओं की ओर से पैग़म्बर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर क़तर और कुवैत ने रविवार को उनके देशों में स्थित भारतीय राजदूतों को तलब किया और अपना विरोध प्रकट किया! नाराज़गी जताते हुए क़तर के विदेश मंत्रालय ने दोहा में मौजूद भारत के राजदूत दीपक मित्तल को तलब किया!
कतर के सहायक विदेश मंत्री ने भारतीय राजदूत दीपक मित्तल को बुलाकर यहां तक का कहा कि यदि भारत सरकार इस मामले से व्यवस्थित तरीके से नहीं निपट ती है तो इसे दुनिया के 2 अरब मुसलमानों का अपमान माना जाएगा बाद में कसर ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार से सार्वजनिक माफी और टिप्पणियों की तत्काल निंदा की उम्मीद करता है हालांकि भाजपा की कार्रवाई का स्वागत भी किया गया है!
क़तर के विदेश मंत्री सुल्तान बिन साद अल-मुराइख़ी ने भारतीय राजदूत को इस बाबत क़तर की प्रतिक्रिया का ऑफ़िशियल नोट सौंपा! मंत्रालय ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी जताई है! इसमें भारत की सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से की गई कार्रवाई का स्वागत किया गया है, जिसमें विवादास्पद बयान देने वाले नेताओं को निलंबित और निष्कासित करने की बात की गई हैहै! साथ ही यह भी कहा गया है कि क़तर भारत सरकार की ओर से इस पर सार्वजनिक माफ़ी और इन टिप्पणियों की निंदा की उम्मीद करता है!
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा कि टीवी डिबेट में महादेव के अपमान पर रोष में कुछ बातें कह दी! किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो शब्द वापस लेती हूं! मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की नहीं थी!
नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि मेरे बयान का मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को भड़काना नहीं था! अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को चोट पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link