शिक्षामित्र और अनुदेशकों की संविदा 16 जून से 31 मई तक 11 माह का मिलेगा मानदेय

 


शिक्षा मित्रों और अंशकालिक अनुदेशकों के संविदा अवधि 16 जून से 31 मई तक की गई है! 15 दिन शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी की अवधि को उनकी सेवाओं में नहीं जोड़ने और न ही इस अवधि का मानदेय देने का फैसला किया गया! अब शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को 11 माह का ही मानदेय मिलेगा! इस संबंध में विशेष सचिव आरबी सिंह की ओर से संशोधित शासनादेश जारी कर दिया गया है! इससे गुरुवार से पठन-पाठन शुरू होने के साथ ही शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के स्कूल आने को लेकर जारी संशय दूर हो गया है!

नए शासनादेश से 1,47,766 शिक्षामित्रों और 27555 अनुदेशकों को फायदा मिलेगा! अब तक शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की संविदा अवधि 1 जुलाई से 31 मई तक की होती थी! नई संविदा अवधि 1 जुलाई से शुरू होती थी लेकिन इस बार स्कूल 16 जून से खुल गए हैं इसलिए स्कूल आने को लेकर संशय की स्थिति  थी लेकिन शासन ने संशोधित आदेश जारी कर संशय दूर कर दिया है! 



नवीनीकरण प्रक्रिया के लिए यदि किसी शिक्षामित्र का कार्य और आचरण संतोषजनक नहीं है तो ग्राम शिक्षा समिति 31 मई तक तथ्यात्मक आपत्ति प्रस्ताव बीएसएफ को उपलब्ध कराएगी बेसिक शिक्षा अधिकारी 5 जून तक डीएम को प्रस्ताव भेजेंगे! यदि जिलाधिकारी प्रस्ताव से संतुष्ट होंगे तो शिक्षामित्र का नवीनीकरण नहीं होगा! अन्यथा 16 जून से 14 नवंबर अनुमान आ जाएगा! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने