राहुल गांधी और सोनिया से पूछताछ को लेकर भड़के कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी


ईडी कार्यालय जाते अजय लल्लू गिरफ्तार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी का समन कांग्रेसियों को नहीं आया रास! लखनऊ में बड़ी संख्या में कांग्रेसी गिरफ्तार, मोना और नसीमुद्दीन हाउस अरेस्ट: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की 2013 में दर्ज आपराधिक शिकायत के आधार पर आयकर विभाग द्वारा की गई जांच के बाद ईडी ने (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है! सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में लखनऊ में कांग्रेसियों ने ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया! धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शन करने पर पुलिस ने कई कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जिनको देर शाम इको गार्डन में छोड़ दिया गया! वहीं कांग्रेसी विधानमंडल दल के नेता आराधना मिश्रा मोना और मीडिया विभाग के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पुलिस ने सोमवार सुबह ही हाउस अरेस्ट कर लिया था! नसीमुद्दीन ने कहा कि धरना प्रदर्शन हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है! इसको छीनकर सरकार ने इस पर कुठाराघात किया है! 



लखनऊ पुलिस ने सोमवार सुबह से ही कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर सतर्कता बढ़ा दी थी लेकिन कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता हजरतगंज स्थित ईडी कार्यालय पर पहुंचने में सफल रहे कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने कहा कि इस जुल्म के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे जिस परिवार का देश के लिए बलिदान देने का इतिहास रहा तो उसके खिलाफ इस तरह की अनैतिक कार्यवाही सहन ना करना हम सब का कर्तव्य है कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में प्रवर्तन निदेशालय ने उनके नेताओं को समन भेजा है जबकि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस और उसके नेताओं ने कहीं से भी नियमों का उल्लंघन नहीं किया है! धरना प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, विधायक वीरेंद्र चौधरी और विधायक सतीश अजमानी, अखिलेश प्रताप सिंह, अंबिका सिंह डॉक्टर प्रमोद पांडे, डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव, अंशु अवस्थी जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, सुबोध श्रीवास्तव, रेहान खान, मुकेश चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे! 

उधर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का भ्रष्टाचार पकड़ा गया तो कांग्रेसी ईडी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है! कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को कुछ सवालों के जवाब देश की जनता को देना चाहिए! कांग्रेसी  बताएं कि क्या 1930 के दशक में एसोसिएटेड जनरल लमिटेड समाचार पत्र पब्लिश करने के लिए कंपनी बनी थी या नहीं? यह कंपनी 5000 स्वतंत्रता सेनानियों की भागीदारी से बनी थी या नहीं? उन्होंने पूछा कि क्या आज बड़ी कंपनी गांधी परिवार के संरक्षण में यंग इंडियन रियल स्टेट नाम से बिजनेस नहीं कर रही है? क्या यंग इंडियन कंपनी में 76 फीसद की भागीदारी राहुल एवं सोनिया की है या नहीं? गांधी परिवार के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस के नेता दिल्ली को घेर कर आम जनता को परेशान कर रहे हैं! 










Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने