आईपीएल-2020ः चेन्नई ने मुंबई को हराकर जीत से किया आगाज


अबू धाबी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में धोनी की अगुवाई में सीएसके ने मुंबई को आखिरी ओवर में शिकस्त देकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई की तरफ से अंबाती रायुडू और फाफ डुप्लेसिस, दोनों ने ही अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मैच जिताऊ शतकीय साझेदारी भी की।

रायुडु ने 48 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और फाफ डुप्लेसिस 44 गेंदों पर नाबाद 58, छह चौके, के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर चेन्नई को खराब शुरुआत से उबारा। अंतिम क्षणों में सैम करन ने दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाए। चेन्नई ने 19.2 ओवरों में पांच विकेट पर 166 रन बनाए। मुंबई ने अंतिम छह ओवरों में सिर्फ 41 रन बनाए और इस बीच छह विकेट गंवाए, जिससे रोहित की टीम नौ विकेट पर 162 रन ही बना पाई। उसकी तरफ सौरभ तिवारी 31 गेंदों पर 42, तीन चौके, एक छक्का, और क्विंटन डिकॉक 20 गेंदों पर 33, पांच चौके, ने अहम योगदान दिया।



चेन्नई ने मुंबई से पिछले पांचों मैच गंवाए थे लेकिन इस बार वह अपने  प्रतिद्वंद्वी को हराकर शानदार शुरुआत करने में सफल रहा। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी चेन्नई की शुरुआत बहुत खराब रही और उसने पहले दो ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन (चार) और मुरली विजय (एक) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद रायुडु ने दो चौकों और एक छक्के से बुमराह का स्वागत करके छठे ओवर में पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 37 रन तक पहुंचाया। उन्होंने डुप्लेसिस के साथ कुशलता से पारी संवारी और इस बीच लंबे शॉट लगाने की अपनी कला का भी बखूबी प्रदर्शन किया। मुंबई के दोनों स्पिनरों राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या की उनके सामने एक नहीं चली।


इस आईपीएल का पहला अर्धशतक भी रायुडु ने ही लगाया जो टी.20 में उनका 26वां अर्धशतक है। रायुडू को 69 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला लेकिन इसी ओवर में वह हवा में लहराता हुआ कैच दे बैठे। चेन्नई को तब 24 गेंदों पर 42 रन की जरूरत थी। इसके बाद रविंद्र जडेजा ;10द्ध भी कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन करेन ;छह गेंदों पर 18द्ध ने क्रुणाल और बुमराह पर छक्के लगाकर चेन्नई का काम आसान कर दिया। डुप्लेसिस ने आईपीएल में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया और फिर विजयी चौका लगाया। इससे पहले चेन्न्ई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लुंगी एनगिडी ने तीन जबकि दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने दो.दो विकेट लिए जबकि लेग स्पिनर पीयूष चावला और सैम करन ने प्रभावशाली गेंदबाजी की और मुंबई को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।



महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और दीपक चाहर ने लगातार तीसरे साल सत्र की पहली गेंद करने का रिकार्ड बनाया। धोनी ने पांचवें ओवर में ही चावला के रूप में स्पिन आक्रमण लगा दिया। रोहित इस लेग स्पिनर की गेंद पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए और मिडऑफ पर सैम करन को आसान कैच दे बैठे। इंग्लैंड से दो दिन पहले यहां पहुंचने के बाद मैच खेल रहे करन के अगले ओवर में डिकॉक ने भी मिडविकेट पर वाटसन को कैच थमा दिया। सौरभ तिवारी ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि यादव जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इससे पहले की तिवारी और हार्दिक पांड्या कुछ खास कर पाते, डुप्लेसिस के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का नजारा देखने को मिला। उन्होंने तिवारी और हार्दिक दोनों के छक्के के लिए जा रहे शॉट को सीमा रेखा पर बड़ी खूबसूरती से कैच में बदलकर जडेजा को एक ओवर में दो विकेट दिलवा दिए। वहीं डेथ ओवरों में लुंगी एनगिडी ने अपनी धारधार गेंदबाजी से मुंबई के मध्यक्रम को निपटाकर एमआई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने