उन्नावः बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह पांच बजे हरियाणा से लखनऊ जा रही बस का बैलेंस बिगड़ने से पहले से पलटे पड़े ट्रक में जाकर भिड़ गई जिससे बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 12 यात्रियों में तीन को जिला अस्पताल और नौ को लखनऊ ट्रमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शबली खेड़ा गांव के पास तेल के गत्ते लदा ट्रक पंक्चर होने से पलट गया था। गत्ते सड़क पर फैल गए थे। काफी देर तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को न हटाने से गुरुवार सुबह पांच बजे हरियाणा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस का बैलेंस बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से भिड़कर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 30 यात्री सवार थे। इनमें सभी को चोटे आईं। लखनऊ की ओर जा रही एक कार भी ट्रक की चपेट में आ गई, लेकिन कार सवार लोगों को चोट नहीं आई।
पुलिस और यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने घायलों को बस से निकाला। आंशिक रूप से घायलों का एंबुलेंस में ही मरहम .पट्टी करके दूसरे वाहनों से गतंव्य के लिए के भेज दिया। हादसे में ट्रक चालक समीर निवासी गांव बीपी गोधरा थाना लक्ष्मनगंज राजस्थान और इसी गांव निवासी क्लीनर इखलाख को भी चोटे आई हैं। गंभीर रूप से घायल 12 यात्रियों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से खमीर, सत्यवान व गुरुमीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य घायलों को परिवारीजन लखनऊ ट्रामा सेंटर लेकर चले गए।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link