आक्रोशित किसानों का तीन दिवसीय आंदोलन शुरू, कई ट्रेनें रद्द, किसानों ने एक अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का भी ऐलान किया है

कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आंदोलन और तेज होता जा रहा है। पंजाब में किसानों ने कई जगह ट्रेनें रोक दीं, जिसे देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया तो कुछ का मार्ग बदलकर चलाया गया। केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का आंदोलन और तेज हो गया है। पंजाब में आक्रोशित किसानों ने तीन दिनों का रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए फिरोजपुर रेल मंडल ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। 

किसानों ने एक अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का भी ऐलान किया है। कृषि विधेयकों के खिलाफ 25 सितंबर को होने वाले पंजाब बंद के समर्थन में 31 किसान संगठन अपनी एकजुटता दिखाई है। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने पहले ही 24 से 26 सितंबर के बीच रेल रोको आंदोलन का करने का ऐलान कर रखा है। 

एमएसपी को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा है, कितने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिलती है

कृषि से जुड़े तीनों विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुके हैं। लोकसभा में जब बिल पेश किया गया, किसान तभी से इस बिल का विरोध कर रहे हैं। पंजाब और हरियाणा में इसके विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठनों ने कहा है कि ध्वनिमति से पास कराये गये कृषि बिल अगर वापस नहीं लिये गये तो उनका आंदोलन और तेज होता चला जाएगा। बिल का सबसे ज्यादा विरोध देश में चावल और गेहूं पैदा करने वाले राज्य पंजाब और हरियाणा के किसान कर रहे हैं। 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने