लिफ्ट देने के बहाने दिल्ली की युवती से वृंदावन में गैंगरेप


लखनऊः यूपी में लाख दावों के बावजूद अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। खासतर कर महिलाओं में आए दिन कोई न कोई घटना घट जाती है। सरकार कार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ दूर-दूर नजर नहीं आता है। पूर्ववर्ती सपा सरकार ने तो इसके लिए कठोर कदम उठाए थे। इसी कड़ी 1090 चालू किया था। इसमें पीड़िता को 10 मिनट में पुलिस की मदद मिल जाती थी। 

लखनऊ में महिला से छेड़छाड़,फाड़े कपड़े, विरोध करने पर पति को पीटा

आज इसका हाल यह है कि 1090 कितनी देर में मिलेगा इसकी कोई गारंटी सीमा नहीं है। 100 को बदल कर 112 किया गया है इसके और ही दयनीय स्थिति है। 108 के सबसे अच्छे दिन आ गये हैं। अपराध कैसे रूकेंगे यह कह पाना कठिन है। आज हाल यह है कि कोई दबंग व्यक्ति किसी गरीब को चाहे जितना मारे-पीटे पहली बात तो पुलिस मुकदमा नहीं लिखेगी। यदि किसी तरह पुलिस की मर्जी से  504, 506, 323, 147 आदि धाराओं मुकदमा लिख गया तो दबंग व्यक्ति क्रास आफआइआर करा देगा। 

लखीमपुर में बच्ची से रेप के बाद हत्या पर भड़के रितेश और तापसी

अब यहां से  पीड़ित का शोषण होने लगता है। पहले मार खाया अब कोर्ट-कचेहरी के बीसों साल चक्कर काटे तरीख पर तारीख लेकर चला आए। यदि कभी तारीख न जा पाए तो वारंट अलग से गिफट में मिलेगा। जनता सरकार से मांग करती है कि ऐसा कानून बनाया जाए जिससे पीड़ित को शीघ्र न्याय मिल सके। तभी अपराध पर काबू पाया जा सकता है। लोग कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे सीधे मुकमदा लिखाएंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो छोटे-छोटे अपराध बड़े अपराध बन जाते हैं। जिसको रोक पाना शासन-प्रशासन के वश बात नहीं है।

बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर व क्लीनर से लूट ले गए सवा लाख की नकदी

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा तीन नामजद एवं दो.तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली निवासी युवती द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह हाईवे स्थित भरतपुर मोड़ पर खड़ी हुई थी। तभी कार सवार तीन युवक आए और उसे लिफ्ट देने के नाम पर उसे वृंदावन ले आए। 

शारदा नहर में मिला युवक का शव, परिवारीजनों ने जताई हत्या की आशंका

आरोप है कि कार सवार तीनों युवक उसे एक गेस्ट हाउस में ले गए। जहां कुछ देर बाद ही उनके दो.तीन साथी और वहां आ गए। इन लोगों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। बताया कि वह लोग सुबह उसे गेस्ट हाउस पर ही छोड़ कर भाग गए। आरोपियों के जाने के बाद जब उसने शोर मचाया तो गेस्ट हाउस का स्टाफ एवं आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

बेखौफ होकर अपराधी ने दिया दोहरे हत्याकांड को अंजाम


घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में पीड़िता ने ओमप्रकाश, रामेश्वर एवं मोनू समेत दो तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा गेस्ट हाउस एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीन नामजद समेत दो तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।


गैंगरेप और डबल मर्डर हत्या पर पूर्व मायावती ने सरकार से सवाल किया क्या यही रामराज्य


राजधानी में दिनदहाडे़ कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को मारी गोली

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने