गृह कलह के चलते महिला ने फांसी लगाकर दी जान


उन्नावः  गृह कलह के चलते महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। शहर कोतवाली क्षेत्र के हुसैननगर मोहल्ला स्थित मायके में बेटी की मौत व पति के छोड़ देने से आहत महिला ने  रविवार रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिवारीजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी।


हुसैननगर की 28 वर्षीय रीना की फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के जमुनिहा कच्छ गांव निवासी दिनेश राठौर से चार साल पहले शादी हुई थी। परिवारीजनों के मुताबिक एक साल तक ससुराल में रहने पर रीना ने जून 2017 में एक बेटी को जन्म दिया। एक माह बाद पता चला कि बेटी के गुदाद्वार नहीं है। पति दिनेश ने उसे हैलट में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने बच्ची का ऑपरेशन किया।


इलाज के दौरान पति पत्नी व बेटी को अस्पताल में छोड़ कर भाग गया। बीस दिन बाद रीना का भाई ज्ञानेन्द्र पुत्र कृपा शंकर बच्ची के ठीक होने पर रीना को लेकर घर आ गया। तब से पति व ससुरालीजन कोई देखने तक नहीं आए। पिछले साल मासूम बेटी की मौत होने से रीना तनाव में रहने लगी। मानसिक स्थित ठीक न होने से उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने