राजस्व विभाग के 8249 पदों पर होंगी भर्तियां



लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं को नौकरी देने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले राजस्व विभाग में खाली पड़े लेखपाल-7019, राजस्व निरीक्षक-1073, वरिष्ठ सहायक-53, कनिष्ठ सहायक-104 कुल 8,249 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को इसमें 10 फीसद आरक्षण दिया जाएगा।

छह माह में नियुक्ति पत्रः अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को राजस्व विभाग (Revenue Department) में रिक्त पद लेखपाल-7019, राजस्व निरीक्षक-1073, वरिष्ठ सहायक-53, कनिष्ठ सहायक-104 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे की 10 प्रतिशत सीटें निर्धारित होने के बाद भर्ती संबंधी विज्ञापन निकाला जाएगा। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जिससे कोरोनाकाल में युवाओं को किसी तरह की असुविधा न होने पाए। आयोग के सूत्रों का कहना है कि आवदेन लेने के बाद तीन माह के भीतर परीक्षा कराई जाएगी, जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के मुताबिक छह माह में पात्रों को नौकरी दी जा सके।

भर्तियों को लेकर तैयारी तेजः अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। जिन विभागों से पहले प्रस्ताव आए थे, उनका परीक्षण शुरू कर दिया गया है। आयोग पदवार भर्ती संबंधी विज्ञापन निकालने पर विचार कर रहा है, जिससे भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके।

ऑनलाइन देख सकेंगे विज्ञापनः  नौकरी की चाहत रखने वाले लोग वेबसाइट देखकर अपनी योग्यता के आधार पर भर्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही दैनिक अखबारों में भी विज्ञापन दिया जाएगा।

आवेदन का तरीका: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट  http://upsssc.gov.in  पर अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए तय शुल्क जमा करते हुए उसका चालान प्राप्त करना होगा। आवेदन के साथ पदवार योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र और ई-चालान जमा करना होगा।

त्रुटियों को ठीक करने का आवेदक को मिलेगा मौकाः ऑनलाइन आवेदन के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे ठीक करने का भी मौका दिया जाएगा। आयोग समय.समय पर वेबसाइट  http://upsssc.gov.in  पर इसके संबंध में जानकारी देगा।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने