लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 का परिणाम जारी कर दिए हैं। सीतापुर के पंकज कुमार ने परीक्षा में बाजी मारी है। वह 299.333 अंकों के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहे हैं। वहीं, सीतामढी के अजय कुमार 295 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। परीक्षा के चेयरमैन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इन नतीजों की घोषणा की।
कुलपति ने बताया कि यह प्रवेश-परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड किया जा रहा है। सभी अभ्यर्थी, लखनऊ विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर लॉगिन करके (जहां
से अभ्यर्थियों ने अपना आनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्तांक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक प्राप्त कर
सकते हैं।
टॉप टेन सूची: 1 पंकज कुमार-299.333 सीतापुर 2. अजय कुमार - 295 -सीतामढी 3. अमर सिंह -294.666 आजमगढ़ 4. मनीषा मिश्रा-293.333 झांसी 5. सुयश दीक्षित- 291.334 हरदोई 6. प्रशांत यादव-290.667 गाजीपुर 7. ओम भुवन राय-290.667 लखनऊ 8. मोहम्मद अजमान खान -288 मेरठ 9. नेहा अग्रवाल -288 फिरोजाबाद 10. राम अवतार-287.666-आगरा
कुलपति/चेयरमैन एवं राज्य समन्वयक, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 ने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी के चलते परीक्षा का सुरक्षित आयोजन एक बहुत बड़ी चुनौती थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के 73 जनपदों में परीक्षा आयोजित करायी गयी। प्रत्येक परीक्षा-केन्द्र को कोरोना संक्रमण से बचाने की पूरी व्यवस्था की गयी थी। परीक्षा के दोनों पालियों के पूर्व प्रत्येक परीक्षा केन्द्र/परीक्षा कक्ष को सैनेटाइज कराया गया व अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए करायी गयी।
पांच के परीक्षा फल निरस्त : परीक्षा के लिए कुल 4,31,904 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। इस प्रवेश-परीक्षा परीक्षा में 3,57,701 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। 74,203 अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कुल पांच अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाये गये, जिनका परीक्षाफल निरस्त कर दिया गया है। कुल 356946 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा की दोनों पालियों में सम्मिलित हुए, जिनका परिणाम बेवसाइट पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
कुलपति ने बताया कि ऑनलाइन आफ-कैम्पस काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तिथि एवं काउन्सिलिंग सम्बन्धित अन्य सम्पूर्ण विवरण उसी वेबसाइट पर शीघ्र ही प्रदर्शित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों में सीटों का आवंटन उनके द्वारा मूल आवेदन पत्र में भरे गए विषय वर्ग के अनुसार किया जायेगा। किसी भी दशा में, किसी भी स्तर पर, विषय-वर्ग परिवर्तन अनुमन्य नहीं होगा।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link