युवती ने लगाया दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप, आरोपित दरोगा लाइन हाजिर


उन्नावः उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि छेड़छाड़ और यौन शोषण मामले में आरोपितों का शहर के चैराओं पर पोस्टर लगाए जाएंगे। जिससे आम आदमी को ऐसे आरोपितों की पहचान हो सके। औरास थाना क्षेत्र में दो पक्षों में कूड़े को लेकर हुए विवाद में आरोपियों पर कार्रवाई से असंतुष्ट युवती ने दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। आरोपित दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी द्वारा गठित टीम में शामिल सीओ बांगरमऊ और महिला इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रही हैं। टीम का कहना है कि जल्द एसपी को रिपोर्ट
दी जाएगी।


औरास थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी कि उसका कुछ दिन पहले मोहल्ले में कूडे़ को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर शांति भंग की कार्रवाई की थी। आरोपियों ने उसे तमंचा दिखाकर धमकाया था। सही धारा लगाने के लिए वह दरोगा से बात करने के लिए अपनी मां के साथ औरास थाने आई थी। तभी दरोगा ने उसे अपने कमरे में बुलाकर मां को प्रार्थनापत्र की फोटोकॉपी कराने भेज दिया और उसके साथ छेड़छाड़ की।


अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, छेड़खानी और यौन शोषण करने वाले अपराधियों के शहर में लगेंगे पोस्टर


मां के लौटने पर उसने सारी जानकारी दी तो दरोगा ने मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा। उन्होंने थाना प्रभारी से शिकायत की, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बुधवार को ही सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय और महिला इंस्पेक्टर अर्चना गौतम को जांच सौंप दी थी। दोनों जांच अधिकारियों ने उसी समय औरास थाने आकर दरोगा और युवती के बयान दर्ज किए थे। बुधवार रात में ही एसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। गुरुवार को दूसरे दिन सीओ और महिला इंस्पेक्टर औरास थाने पहुंचे और युवती के फिर बयान दर्ज किए। सीओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि कुछ बिंदुओं पर जांच शेष है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने