उन्नावः नवाबगंज खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध पर युवक ने डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारीजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे का आरोप है कि हमलावर उड़द की दाल की बोरी जबरन लेकर जा रहा था, पिता के विरोध करने पर हमला कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के छत्ताखेड़ा गांव निवासी श्रीराम (58) बटाई पर खेती किए था और फसल की रखवाली के लिए खेत पर ही कोठरी बनाकर रहता था। सोमवार रात गांव का गुड्डू सिंह वृद्ध के के पास नशे की हालत में पहुंचा और कोठरी में रखी उड़द की बोरी जबरन उठाकर ले जाने लगा। वृद्ध के विरोध करने पर गुड्डू सिंह ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। कुछ देर बाद खेत पहुंचे मृतक के बेटे रामसेवक ने पिता को लहूलुहान देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान धायल वृद्ध किसान की मौत हो गई। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के बेटे रामसेवक की तहरीर पर आरोपी गुड्डू सिंह के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link