लखनऊः जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने एक भवन को 04.04.2016 को राजकिशोर यादव और वहीं भवन 12.06.2020 को सुरेश राजपूत पुत्र बदलू को आवंटित कर दिया गया। अब दोनों अब दोनों आवंटित में लड़ाई-झगड़े की नौबत आ गई है। इस संबंध में जब सहायक परियोजना अधिकारी से बात की गई तो राज किशोर यादव से कहा तुम जाइए और सुरेश राजपूत से कहा कि तुम रहो जाकर।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा बसंत कुंज योजना सेक्टर एच में मकान संख्या 7/34 दिनांक 04.04.2016 को बुक संख्या 115, रसीद संख्या 11492 क्रमांक नं 44 दिनांक 28.032016 को निर्धारित रुपया 19440/-भी जमा कर राज किशोर यादव पुत्र स्व. रामऔतार यादव को आवंटित किया गया था। जिसमें कब्जा पत्र नहीं मिल पाया था। जिसके लिए प्रार्थी ने कई बार आफिस में पत्राचार भी किया, लेेकिन कब्जा पत्र नहीं मिल पाया। 12.06.2020 को सुरेश राजपूत पुत्र बदलू को इसी मकान को आवंटित कर दिया गया।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा बसंत कुंज योजना सेक्टर एच में मकान संख्या 7/34 दिनांक 04.04.2016 को बुक संख्या 115, रसीद संख्या 11492 क्रमांक नं 44 दिनांक 28.032016 को निर्धारित रुपया 19440/-भी जमा कर राज किशोर यादव पुत्र स्व. रामऔतार यादव को आवंटित किया गया था। जिसमें कब्जा पत्र नहीं मिल पाया था। 12.06.2020 को सुरेश राजपूत पुत्र बदलू को इसी मकान को आवंटित कर दिया गया।इस पर सुरेश राजपूत ने राजकिशोर यादव के आवंटित मकान का ताला तोड़ दिया। इस संबंध में राजकिशोर यादव ने जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के सहायक परियोजना अधिकारी (संजीव सिन्हा) से संपर्क किया तो उन्होंने राजकिशोर यादव के कहा कि जाइए। साथ सुरेश राजपूत से कहा कि तुम रहिये जाकर। जब केएसके न्यूज संवाददाता ने संपर्क करना चाहा तो परियोजना अधिकारी का मोबाइल नहीं उठा। इस कारण अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link