रायबरेली: खीरो थाना क्षे़त्र की सेमरी चैकी पुलिस ने शनिवार को चचेरी बहन के गांव फार्म गए युवक को उठा ले गई। यहां से पुलिस का तांडव शुरू हुआ। युवक पर थर्ड डिग्री का प्रयोग करते इतना मारा-पीटा कि मरणासन पहुंच गया। इसके बाद सुबह लगभग 5 बजे जब युवक को छोड़ा तो वह इतना परेशान हुआ कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ज्ञात हुआ कि खीरों थाना क्षेत्र की सेमरी चैकी पुलिस ने चचेरी बहन के गांव फार्म गए युवक बब्लू (20) पु़़त्र राम प्रसाद निवासी रकमापुर थाना बिहार जिला उन्नाव को शनिवार 5 बजे उठा ले गए। पुलिस अपनी थर्ड डिग्री का प्रयोग करते हुए इतना मारा-पीटा की पीड़ित बब्लू मरणासन हो गया। इसके बाद सुबह लगभग 5 बजे जब बब्लू (20) पु़़त्र राम प्रसाद को छोड़ा तो वह इतना परेशान हुआ कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारीजनों का आरोप है कि पुलिस ने बब्लू को मारपीट कर अधमरा कर दिया था।
पिटाई के बाद असहनीय दर्द से परेशान बब्लू ने रात लगभग 10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद भी पुलिस का कहर कम नहीं हुआ। आज थाना बिहार पुलिस ने लाश भी उठा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार बिहार थाना पुलिस ने लाश को भी गायब कर दिया है। मृतक के परिवारीजन जब एफआईआर लिखाने गए तो पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं किया। परिवारीजनों को अशब्द कहते हुए भगा दिया।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link